शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 टूटे

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 टूटे

प्रेषित समय :18:37:50 PM / Fri, Aug 11th, 2023

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (11 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 114 अंकों की गिरावट देखने को मिली, ये 19,428 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़ा

आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं. सालाना आधार पर कंपनी की आय 3622.46 करोड़ रुपए से 8.1 प्रतिशत बढ़कर 3915.35 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं कंपनी का मुनाफा 620.14 करोड़ रुपए से 31.3 प्रतिशत बढ़कर 814.24 करोड़ रुपए हो गया है. जिंदल स्टील एंड पावर ने भी नतीजे जारी किए. कंपनी की आय 13045.41 करोड़ रुपए से 3.5 प्रतिशत घटकर 12588.34 करोड़ रुपए रह गई. वहीं मुनाफा भी 1970.13 करोड़ रुपए से 14.4 प्रतिशत घटकर 1686.94 करोड़ रुपए रह गया.

पहली तिमाही में एलआईसी का प्रॉफिट 1300 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने एफवाई24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस किए. पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,300 प्रतिशत बढ़कर 9,544 करोड़ रुपए रहा. इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़त देखने को मिली है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को एक साल पहले की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.48 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5.84 प्रतिशत था. कंपनी का नेट एनपीए पिछले साल के बराबर शून्य ही रहा है.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी गुरुवार (10 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 307 अंक टूटकर 65,688 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 89 अंको की गिरावट देखने को मिली, ये 19,543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला

कौन-सा ग्रह शेयर बाजार में किस क्षेत्र से होता है संबंधित?

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 66,656 और निफ्टी ने 19,731 का स्तर छुआ, एसबीआई के शेयर में उछाल

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ