सूर्य ग्रह- म्यूच्यूअल फंड, औषधि, लकड़ी और राज्य कोष.
चंद्रमा- जलीय वस्तुएं, शीशे, दूध और कपास.
मंगल ग्रह- खनिज पदार्थ, चाय, कॉफी, भूमि, भवन.
बुध ग्रह- आयात-निर्यात, सहकारिता, शैक्षणिक संस्थान और बैंकिंग.
बृहस्पति ग्रह- पीले रंग के अनाज, पीतल, सोना और आर्थिक क्षेत्र.
शुक्र ग्रह- चीनी, फिल्म इंडस्ट्री, चावल, सुंदरता से संबंधित प्रोडक्ट्स और केमिकल.
शनि ग्रह- फैक्ट्री, चमड़ा, लोहा, पेट्रोलियम और काली वस्तुओं के व्यापार.
राहु-केतु ग्रह- ये दोनों ग्रह शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव, विदेशी वस्तुओं और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित होते हैं.
जिनकी कुंडली में पंचम भाव और पंचम भाव का स्वामी मजबूत स्थिति में होता है उन लोगों को शेयर बाजार में भारी सफलता प्राप्त होती है.
-जिन लोगों की कुंडली में राहु मजबूत स्थिति में होता है ऐसे लोगों को शेयर बाजार में बड़ी सफलता प्राप्त होने की संभावना रहती है.
-जिनकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह बलवान होता है ऐसे लोगों को कमोडिटी के बाजार में लाभ प्राप्त होने के आसार रहते हैं.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अगर आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो इन मंत्रों का करें जाप
जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग
जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग
जन्म कुंडली देखकर जानें कैसी मिलेगी पुत्रवधु?
जन्म कुंडली में अंगारक-दोष कई पहलुओं से कालसर्प से भी अधिक दुष्कर हालात पैदा कर सकता