जबलपुर. मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए नागपुर और शहडोल के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की जा रही है. नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस व्हाया जबलपुर रेल सेवा साप्ताहिक होगी. रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैँ.
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक यह नई साप्ताहिक ट्रेन 11201 नागपुर से प्रत्येक सोमवार को 11.45 बजे चलेगी और जबलपुर रात 20.15 बजे, कटनी साउथ रात 21.35 बजे होते हुए देर रात 00.20 बजे शहडोल पहुँचेगी. वापसी में 111202 ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शहडोल से शाम 5 बजे छूटेगी, जो शाम 7.30 बजे कटनी साउथ , रात्रि 8.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रैन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ और उमरिया स्टेशन पर रुकेगी. शहडोल नागपुर एक्सप्रेस में जनरल 4, सेकण्ड क्लास के 11, क्लास 3 एसी के 4 मिलाकर 22 कोच होंगे.
जबलपुर में WCREU ने OPS बहाली हेतु दिल्ली की महारैली में शामिल होने रेल कर्मचारियों को किया जागरुक