शेयर बाजार में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 पर बंद

शेयर बाजार में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 पर बंद

प्रेषित समय :18:24:40 PM / Mon, Aug 14th, 2023

मुंबई. शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (14 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 6 अंकों की तेजी रही, ये 19,434 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है.

आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा. वहीं पीएसई, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 82.97 रुपए पर बंद हुआ.

तीन महीने की गिरावट के बाद बढ़ी थोक महंगाई

जुलाई महीने में थोक महंगाई दर यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स (डबलूपीआई) बढ़कर -1.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है. लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद डबलूपीआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पहले जून में ये -4.12 प्रतिशत पर आ गई थी. ये उसका 8 साल का निचला स्तर था. वहीं एक साल पहले यानी जुलाई 2022 में ये 13.93 प्रतिशत पर थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 65,846 पर बंद, जून तिमाही में हिंडाल्को का प्रॉफिट में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 66,656 और निफ्टी ने 19,731 का स्तर छुआ, एसबीआई के शेयर में उछाल

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ

शेयर बाजार: सेंसेक्स 62,917 पर बंद, निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे आया