सूर्य और शनि आए आमने-सामने

सूर्य और शनि आए आमने-सामने

प्रेषित समय :15:18:31 PM / Wed, Aug 16th, 2023

17 अगस्त को आकाशमंडल में एक बडा परिर्वतन होने जा रहा है, आकाशमंडल के राजा सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में आने वाले है, बुध ग्रह वहा पहले से ही विराजमान है, सूर्य ग्रह के सिंह राशि में आते ही सूर्य और शनि एक दूसरे के आमने सामने हो जाएंगे, दोनो स्वराशि में है और एक दूसरे को सातवी दृष्टि से देखेंगे.
पिता पुत्र का सामना सामना
 सूर्य और शनि आपस में पिता पुत्र है, सूर्य जहा प्रकाश का कारक है वहीं शनिदेव अंधेरे और माया के कारक है, जड़ सृष्टि के कारक शनिदेव ही है जिनका काम आत्म को वापस अपने पिता के पास भेजना है जहा की वो वासी है, जब भी सूर्य शनि आपस में आमने सामने आते है पिता पुत्र, राजा जनता, सेठ और नौकर में लडाई चालू हो जाती है, संसार में आंदोलन की शुरुआत ही ऐसे समय में होती है.
17 अगस्त से विश्व के लिए संकट की घड़ी 
17 अगस्त को सूर्य के बदलते ही समाज में आंदोलनों की शुरुआत हो सकती है, सभी क्षेत्रों में टकराव की खबर आना प्रारंभ हो जाएगी, विश्व के कई देशों में भारी विरोध के स्वर मुखर होंगे, पूर्वी पश्चिमी देशों में कही सत्ता परिवर्तन का योग बनेगा, कई देशों के मुखिया वर्ग के अशुभ समय.
*पूर्वोत्तर राष्ट्रों के लिए अशुभ समय* जापान, चीन, ताइवान तथा पूर्व के कई राष्ट्रों में राजनैतिक उथल पुथल के योग बनेंगे, चीन और अमेरिका में टकराव बडेगा.
*पिता पुत्र में अलगाव और विरोधाभास प्रकट होगा.
*हृदय रोगी सतर्क रहे, अपना खानपान, दिनचर्या व्यवस्थित रखे.
*नेत्रों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा.
*उधोग क्षेत्रो और बडी कंपनियों के लिए टकराव का समय.
*17 अगस्त से 17 सितंबर तक शुक्र, केतू और मंगल को छोड़कर सभी ग्रह शनि की दृष्टि में होंगे, इस समय सभी व्यक्ति एक विशेष प्रकार का दबाव महसूस करेगे.
*सूर्य प्रधान राशीयो विशेषकर मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक और धनु के लिए कष्टकारी समय.
*शनि प्रधान राशियों वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुंभ के लिए शुभ समय.
*मीन राशि के लिए शुभ समय.
*जो लोग विदेश जाना चाहते है उनके लिए शुभ समय.
*सूर्य शनि टकराव और उपाय* यदि आपकी कुंडली में सूर्य शनि का दृष्टि संबध है तो आपको सुंदर काण्ड का पाठ करना चाहीए, रामचरित मानस का पाठ, हनुमान जी को रामायण सुनाने से आपके कष्टों कर समन होगा.
*हर शनिवार को पीपल को दीपक लगाएं.
*पूरे माह रविवार और शनिवार को शान्ति से गुजारे.

*पण्डित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"* 9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए

शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा

जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग

जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग