मुंबई.आज यानी गुरुवार (17 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही, ये 19,365 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली है.
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली. हालांकि एनर्जी, एएफएमसीजी, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा जबकि आईटी, फार्मा, पीएसई शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. अडाणी पोर्ट्स के शेयर में आज 4.43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी पावर में किया 8,700 करोड़ रुपए का निवेश
अडाणी पावर के शेयर में 3 प्रतिशत का उछाल नजर आ रहा है, जब जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी पावर शेयरों में 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
एक्सचेंज के मुताबिक, जीक्यूजी पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 15.2 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 3.94 प्रतिशत हिस्सेदारी दो बल्क डील के जरिए खरीदीं. ये हिस्सेदारी 279.15 रुपए के भाव पर खरीदी गई. अडाणी परिवार की ओर से ये हिस्सेदारी बेची गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 टूटे
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला