पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नागपुर की भाजपा नेत्री की हत्या के मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. महाराष्ट व एमपी पुलिस द्वारा हिरन नदी में तलाश की गई लेकिन अभी तक सना खान का पता नहीं चल सका है. आज सुबह महाराष्ट्र पुलिस की टीम आरोपी अमित साहू को लेकर नागपुर रवाना हो गई. पुलिस अमित साहू के साथ साथ उसकी कार भी ले गई है, जिसमें वह सना खान के शव को लेकर हिरन नदी तक ले गया था.
नागपुर पुलिस की टीम 14 अगस्त को अमित साहू जबलपुर पहुंची थी. पुलिस सबसे पहले अमित को सिवनी के धूमा लेकर पहुंची. वारदात को अंजाम देने के बाद अमित साहू धूमा के जंगल में छिपा रहा, यही पर उसने सना खान के कपड़े व पर्स फेंका था. पुलिस ने कपड़ों से भरा बैग तो जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी ओर एसडीआरएफ की टीम ने आज फिर से हिरन नदी में शव की तलाश शुरु कर दी है. इस मामले में जबलपुर में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सना खान की तलाश में पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है. महाराष्ट्र पुलिस की टीम का पूरा सहयोग किया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस की टीम अमित साहू को लेकर एक बार फिर नागपुर रवाना हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर लोकायुक्त SP संजय साहू सहित कई अधिकारी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, देखें वीडियो
सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपित ने नागपुर की भाजपा नेत्री को मारकर शव हिरन नदी में फेंका