जबलपुर. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पिछले गुरुवार 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेलवे सहित तमाम सरकारी कर्मचारियों की हुंकार के बाद अब संयुक्त मंच ने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब लगातार अगले 4 माह तक हर 21 तारीख को तरह-तरह के आयोजन किये जाएंगे, जिसमें गेट मीटिंग, धरना, सेमिनार आयोजित होंगे.
इस संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री काम. मुकेश गालव ने बताया कि देशभर से आए लाखों कर्मियों जिनमें रेलवे कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक थी, ने ओपीएस को लेकर हुंकार भरी है. उन्होंने कहा, हर सूरत में केंद्र और राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी. इसके लिए कर्मचारी संगठन अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सरकार को अपनी जिद्द छोडऩी पड़ेगी. अगर इसके बाद भी सरकार, पुरानी पेंशन लागू नहीं करती है तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.
अगले चार माह तक 21 तारीख फिक्स
श्री गालव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली मंच (एएफआरओपीएस) ने अगले चार माह तक आंदोलन का निर्णय लिया है, जो हर माह की 21 तारीख को आयोजित होगा. इस निर्णय के तहत आगामी 21 अगस्त को शाखा स्तर पर गेट मीटिंग /रैली/धरना/सेमिनार का आयोजन, 21 सितम्बर 2023 को जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन, फिर 21 अक्टूबर 2023 को राज्यों की राजधानी स्तर पर विरोध प्रदर्शन और रैली और 21 से 23 नवम्बर तक स्ट्राइक बैलेट कराया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर लोकायुक्त SP संजय साहू सहित कई अधिकारी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, देखें वीडियो
सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपित ने नागपुर की भाजपा नेत्री को मारकर शव हिरन नदी में फेंका