दो दिन में मंगल और सूर्य दोनो बदलेंगे दुनिया की फिजा

दो दिन में मंगल और सूर्य दोनो बदलेंगे दुनिया की फिजा

प्रेषित समय :20:15:30 PM / Thu, Aug 17th, 2023

17  और 18 अगस्त को आकाशमंडल में दो बड़े  परिर्वतन होने जा रहे है, आकाशमंडल के राजा सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में आने वाले है, बुध और  मंगल ग्रह वहा पहले से ही विराजमान है, सूर्य ग्रह के सिंह राशि में आते ही सूर्य और शनि एक दूसरे के आमने सामने हो जाएंगे, मंगल महाराज पहले ही शनि की दृष्टि में है लेकिन 18 अगस्त को सेनापति मंगल कन्या राशि में चलें जायेंगे.

मंगल की शत्रु राशि है कन्या

 कन्या राशि को मंगल की शत्रु  राशि माना जाता है, बुध की राशि में मंगल ग्रह अच्छे परिणाम नही देता, बैंकिंग फ्राड, साइबर क्राइम की घटनाएं बड़ेंगी, आतंकी संगठन साइबर आक्रमण करेगे, समय बदलने के साथ ही आतंक का तरीका भी बदल गया है, कन्या का मंगल यही दिखायेगा.

शनि मंगल का षडस्तक

4 अक्टूबर यानि 45 दिन तक मंगल शनि का षडास्तक रहेगा, जो विश्व की लिए हानिकारक होगा, क्योंकि गुरु देव पहले ही मंगल की राशि में बैठे है, मंगल शनि का यह संबंध बैंकिंग, यातायात आदि में रुकावट खड़ी करेगा  

17 और 18अगस्त से विश्व के लिए संकट की घड़ी

 17और  18 अगस्त को सूर्य और मंगल के बदलते ही समाज में आंदोलनों की शुरुआत हो सकती है, सभी क्षेत्रों में टकराव की खबर आना प्रारंभ हो जाएगी, विश्व के कई देशों में भारी विरोध के स्वर मुखर होंगे, पूर्वी पश्चिमी देशों में कही सत्ता परिवर्तन का योग बनेगा, कई देशों के मुखिया वर्ग के अशुभ समय.

पूर्वोत्तर राष्ट्रों के लिए अशुभ समय

 जापान, चीन, ताइवान तथा पूर्व के कई राष्ट्रों में राजनैतिक उथल पुथल के योग बनेंगे, चीन और अमेरिका में टकराव बडेगा.
*पिता पुत्र में अलगाव और विरोधाभास प्रकट होगा.
*हृदय रोगी सतर्क रहे, अपना खानपान, दिनचर्या व्यवस्थित रखे.
*नेत्रों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा.
*उधोग क्षेत्रो और बडी कंपनियों के लिए टकराव का समय.
*सूर्य प्रधान राशीयो विशेषकर मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक और धनु के लिए कष्टकारी समय.
*मिथुन और कन्या राशि वालो के लिए अशुभ समय है, इन राशी वालो को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना चाहीए.
*शनि प्रधान राशियों वृषभ तुला, मकर, कुंभ के लिए शुभ समय.
*मीन राशि के लिए शुभ समय.
*जो लोग विदेश जाना चाहते है उनके लिए शुभ समय.

पण्डित चंद्रशेखर नेमा 'हिमांशु' 9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए

शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा

जन्म कुंडली में राहु देता है भ्रम योग

जन्म-कुंडली में हवाई-विदेश-यात्रा योग