JABALPUR: सर्वे टीम के सामने मुखर हुए पश्चिम विधानसभा के भाजपा नेता, टिकट को लेकर कहा पैराशूट, बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं

JABALPUR: सर्वे टीम के सामने मुखर हुए पश्चिम विधानसभा के भाजपा नेता, टिकट को लेकर कहा पैराशूट, बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं

प्रेषित समय :18:58:37 PM / Mon, Aug 21st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के विधायकों की टीम सर्वे टीम आज जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. महानद्दा क्षेत्र में आयोजित बैठक में टीम के सामने स्थानीय भाजपा नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी. स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं का कहना था कि पैराशूट व बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सर्वे टीम के सामने स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं व संभावित उम्मीदवारों का कहना था कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कार्यकर्ता व नेता है जो पार्टी के लिए लम्बे समय से समर्पित होकर कार्य कर रहे है. जिन्होने सिर्फ पार्टी के लिए काम किया है, जो भी उम्मीदवार पार्टी ने तय करके भेजा है. उसे चुनाव जिताया है. इस बार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के जो नाम सामने आ रहे हैं, वे बाहरी है या फिर पैराशूट से सीधे उतरने वाले है. ऐसे प्रत्याशियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सर्वे टीम ने बैठक में शामिल सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी बात चुनाव प्रबंधन समिति व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाई जाएगी.

वरिष्ठ नेता वहीं करेगें जो पार्टी के हित में होगा. गौरतलब है कि जबलपुर की आठ विधानसभा क्षेत्र में सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा और अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी, इसके बाद पार्टी द्वारा आगे फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर प्रदेश भर में हड़कम्प मचा दिया है. सूची में जिन लोगों के नाम की घोषणा की गई है, उसे लेकर कहीं न कहीं विरोध के स्वर भी मुखर हुए है. यहां तक कि विरोध स्वरुप रैली व जुलूस भी निकाले गए है. यदि जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर पूर्व व बरगी विधानसभा सीट से पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इन दोनों प्रत्याशियों की घोषणा से 6 विधानसभा क्षेत्र में भी हड़कम्प मच गया है. टिकट के दावेदारों ने अभी से ही हाथ-पैर मारना शुरु कर दिए है. क्योंकि दो सीटों की घोषणा के बाद दावेदारों का मानना है कि कहीं आने वाले दिनों और भी सीटों पर चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्याशियों की घोषणा न कर दे. वहीं एक चर्चा यह भी है कि भाजपा ने उस सीटो पर प्रत्याशी घोषित किए है जहां पर कोई विरोध नहीं है. या फिर यहां पर भाजपा को पिछले चुनाव में लम्बी हार का सामना करना पड़ा था. इस विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर होकर प्रयागराज-मुंबई दुरंतो डेली और अहमदाबाद सुपरफास्ट को तीन दिन चलाने का प्रस्ताव

मौसम एलर्ट : मानसून मेहरबान, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों में भारी बारिश के आसार

Rail News: जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी के समय सारणी में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

MP में मानसून फिर सक्रिय, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों में जोरदार बारिश के आसार

जबलपुर में सना हत्याकांड: आरोपी अमित साहू व उसकी कार लेकर पुलिस नागपुर रवाना..!