जौनपुर. यूपी के जौनपुर में पवारा थाना क्षेत्र के सरायबिका गांव में सोमवार की दोपहर तालाब में गुडिय़ा नहलाने गए तीन बच्चे पानी मे डूब गए. अन्य बच्चों की सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला. घटना से गांव में कोहराम मच गया.
सरायबीका गांव के कुछ बच्चे नाग पंचमी को गुडिय़ा नहलाने के लिए तालाब में गए थे. नहाते समय आयुष पुत्र रंजीत, अभिषेक पुत्र पप्पू, सत्यम पुत्र संजय गहरे पानी मे चले गए. बच्चों को डूबता देख अन्य बच्चे भागकर घर गए और परिजनों को बताया. लोगों की मदद स्व तीनो बच्चों को तालाब आए निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे मौत हो गई. तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : एसपी से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान पर फेंकी स्याही, वहीं हुई घटना जहां से थे विधायक
यूपी : फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर 14 साल से सरकारी नौकरी कर रहे 2 टीचर गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
यूपी में पेशाब कांड : दो मासूमों को जबरन यूरिन पिलाई, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली, 6 गिरफ्तार