पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर हड़कम्प मचा दिया. अब पार्टी जबलपुर की उन विधानसभाओं पर अपनी नजरें जमाए हुए है. जहां से भाजपा साल 2018 में हार का सामना करना पड़ा है. खासतौर पर उत्तर-मध्य विधानसभा सीट जो भाजपा का गढ़ मानी जाती रही. यहां से पार्टी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो पार्टी के इस गढ़ को बचा सके. ऐसे में एक ही नाम सामने आता है संदीप जैन गुड्डा जो करीब 35 वर्षो से पार्टी के समर्पित होकर कार्य कर रहे है. जिनकी कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ है. भाजपा यदि उत्तरमध्य विधानसभा से संदीप जैन गुड्डा को अपना प्रत्याशी निश्चित ही यह गढ़ बचा रहेगा.
संदीप जैन गुड्डा आज जबलपुर में भाजपा के लिए कोई नया नाम नहीं है. जिसे भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसा कार्यकर्ता कहा जाता है कि जिसने किसी भी पद की लालसा किए बिना, हर वक्त पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य किया, अपनों के बीच अपना बनकर रहने वाले संदीप जैन को पार्टी ने जब भी जो भी दायित्व सौंपा, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. संदीप ने मीडिया प्रभारी से लेकर महामंत्री तक हर पद की गरिमा बनाए रखी और पार्टी का सम्मान बनाए रखा. संदीप जैन गुड्डा की सबसे खासबात यही रही कि वे आज तक किसी गुटीय राजनीति में नहीं रहे, उनका एक ही लक्ष्य रहा कि जो पार्टी के हित में होगा उस कार्य को पूरी ईमानदारी से करेगें.
आज भी वे समरसता संगठन के अध्यक्ष के रुप में समाज सेवा के कार्य में जुड़े है. ऐसे समर्पित, संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ता को पार्टी उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतारती है तो निश्चित ही अपने इस गढ़ को बचा पाएगी. गौर करने वाली बात यह भी है कि संदीप जैन गुड्डा ही भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसा व्यक्तिव है जिसने स्वयं के लिए संगठन या पार्टी से अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा है, चाहे वार्ड पार्षद का चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव हो. पार्टी संगठन ने जिसे प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा उसके पक्ष में संदीप ने अपने साथियों के साथ काम करना शुरु कर दिया. वे आज तक कि किसी भी पद या टिकट की दौड़ में शामिल नहीं रहे. संदीप जैन सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ते रहे कि जो पार्टी के हित में होगा, उस कार्य को करेगें, पार्टी जो आदेश देगी उसका पूरी ईमानदारी से पालन करेगें. ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता को यदि पार्टी उत्तरमध्य विधानसभा से उम्मीदवार घोषित करती है तो भाजपा अपना खोया हुआ सम्मान फिर से पा सकेगी. एक बार फिर उत्तरमध्य विधानसभा भाजपा क ा गढ़ बन सकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में NIA ने फिर पकड़ा ISIS विचारधारा के युवक को, आंतकी संगठन से संपर्क का आरोप..!
जबलपुर में उत्तर-मध्य व पश्चिम विधानसभा में को लेकर फंसेगा पेंच, यहां पर है भाजपा के कई दावेदार