पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी को सियासी सुरक्षा प्रदान करनेवाले टेबल सर्वे बढ़ते जा रहे हैं, इन सर्वे से मोदी टीम तो खुश है, लेकिन.... योगी समर्थक नाराज हो रहे हैं, कारण?
अब यह जगजाहिर है कि पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म हो चुका है और बीजेपी समर्थक 2024 के लिए बतौर पीएम फेस योगी को पसंद कर रहे हैं, लेकिन.... अभी जो ताजा सर्वे आया है, वह तो योगी को राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल के मुकाबले भी बेहद कमजोर दिखा रहा है?
इस सर्वे की मानें तो सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त माना है, जबकि संघ और बीजेपी के सबसे प्रिय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सर्वे में केवल 3 प्रतिशत लोगों ने ही प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना है?
आश्चर्यजनक बात यह है कि.... पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं, जिन्हें 20 प्रतिशत लोगों ने पीएम पद के लिए उपयुक्त माना हैं, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 प्रतिशत लोगों ने उपयुक्त माना है?
याद रहे, बढ़ती उम्र के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी कुर्सीमोह छोड़ नहीं पा रहे हैं, यहां तक की, बीजेपी में सत्ता से सेवानिवृत्ति की उम्र 75 वर्ष के करीब पहुंच रहे पीएम मोदी उनके बाद उत्तराधिकारी कौन, के सवाल को भी नजरअंदाज कर रहे हैं?
सियासी सयानों का मानना है कि वर्तमान में योगी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह में से कोई एक 2024 में पीएम फेस हो सकता है, लेकिन.... अमित शाह गुजरात से हैं, शायद नरेंद्र मोदी भी नहीं चाहेंगे कि उनके बाद गुजरात से कोई प्रधानमंत्री बने, राजनाथ सिंह के समक्ष उम्र का मुद्दा है, योगी और नितिन गडकरी को पहले ही केंद्रीय कमेटी से दूर कर दिया गया है, मतलब.... लोकसभा चुनाव 2024 में इनकी कोई बड़ी और प्रभावी भूमिका नहीं है, लिहाजा.....इनके लिए सत्ता का रास्ता भी आसान नहीं है?
देखना दिलचस्प होगा कि मोदी टीम कब तक योगी को रोक पाती है?
राजीव पाण्डेय @RajivPandey__
दिल्ली की सत्ता?
इस बार यूपी से "योगी" को "प्रधानमंत्री" बनाने की मांग की सूचनाएं सामने आ रही हैं और "संघ" कह रहा है कि "मोदी" में आकषर्ण खत्म है, वहीं "मोदी" व "अमित शाह" योगी को किनारे लगाने की फिराक में हैं, क्या यह किसी तूफान का संकेत है?
Ranvijay Singh @ranvijaylive
PM मोदी इन दिनों बहुत ठहर-ठहरकर बोल रहे, इसके बाद भी स्पीच में बहुत गलतियां हो रही हैं?
Dr. Ragini Nayak @NayakRagini
अब्बा.... डब्बा.... जब्बा....
https://twitter.com/i/status/1692871083861712954
Dolly Sharma @dollysharmaINC
कोई जब सीएम था तो कहता था....
रुपया गिरता है, तो प्रधानमंत्री की साख गिरती है?
अब रुपया डॉलर के मुक़ाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर है, अब क्या ?
क्या इस लाइन की वैलिडिटी सिर्फ़ 2014 तक ही थी?
दोगला चरित्र!!
#Bollywood जिन्होंने आजादी दिलाई- योगी, जिन्होंने सत्ता का सदुपयोग किया- भोगी और.... जिन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया- रोगी!
https://www.palpalindia.com/2023/07/14/bollywood-yogi-bhogi-rogi-castes-use-of-power-misuse-of-power-akshay-kumar-film-OMG-2-news-in-hindi.html
#Yogi पीएम फेस बदलने का समय! संगठन में बदलाव से जनता की धारणा कैसे बदलेगी?
https://palpalindia.com/2023/07/29/delhi-time-to-change-PM-face-BJP-President-JP-nadda-party-central-office-bearers-team-change-godi-media-political-makeup-news-in-hindi.html
#KBC डर है कि मानता नहीं! आयकर.... माफकर??
https://palpalindia.com/2023/08/21/delhi-KBC-entertaining-Ad-Amitabh-Bachchan-Entertaining-Knowledge-Income-Tax-Department-Employment-Wagdi-Film-news-in-hindi.html
#GodiHeToMumkinHe राजनीति के घोड़े, गधे और खच्चर?
https://www.palpalindia.com/2023/08/21/rajniti-Political-Horses-Donkeys-and-Mules-Clever-Rulers-Madhya-Pradesh-Mandsaur-news-in-hindi.html
अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि: प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, NDA नेता भी मौजूद
पीएम मोदी की देश से अपील, स्वतंत्रता दिवस में सोशल मीडिया पर तिरंगे की डीपी लगाएं