HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

प्रेषित समय :19:13:11 PM / Wed, Aug 23rd, 2023
Reporter :
Editor :

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा के नेतृत्व में कोटा जिलाधीश ओ.पी.बुनकर से वार्ता कर उनको ज्ञापन दिया गया.

ज्ञापन में आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनियों को पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है. साथ ही प्रत्येक माह आशा शॉफ्ट नहीं खुलता है, इसकी राशि भी प्रत्येक माह नहीं मिलती है. जिससे आशा सहयोगिनियों को कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोटा जिलाधीश ने शीघ्र ही आशा सहयोगिनियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में सुश्री चम्पा वर्मा के साथ रेनू सक्सेना, हेमा चौधरी, संतोष पारासर, संतोष शर्मा, मधु राजावत, रेहाना, कवंलजीत, ममता शर्मा, ममता कंवर, रूपकला शर्मा, रेखा गोस्वामी, सुमित्रा गोचर, धनकंवर मुख्य रूप से उपस्थित रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत, 8 की हालत नाजुक, 90 लोगों का दल मथुरा जा रहा था

प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को एमपी की यात्रा पर आएगे, कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे

Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

#Rajasthan सीसीआई का प्रदेश महासम्मेलन कोटा में संपन्न, कई प्रस्ताव पारित!

सीसीआई व उपभोक्ता महासंध का प्रदेश महासम्मेलन 23 व 30 जुलाई को कोटा व बीकानेर में