#JantaZindabadOnABP पल-पल इंडिया ने जो कहा था, जनता का पोल में वह सही साबित हुआ? राहुल 2024 में मोदी को हरा देंगे!

#JantaZindabadOnABP पल-पल इंडिया ने जो कहा था, जनता का पोल में वह सही साबित हुआ? राहुल 2024 में मोदी को हरा देंगे!

प्रेषित समय :21:40:11 PM / Fri, Aug 25th, 2023
Reporter :

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). इन दिनों ट्विटर पोल और टेबल सर्वे आपस में टकरा रहे हैं, जहां ओपन ट्विटर पोल में राहुल गांधी सबसे आगे चल रहे हैं, तो टेबल सर्वे में पीएम मोदी की सियासी साख बचाने की कोशिशें हो रही हैं?
ताजा.... एबीपी न्यूज के ट्विटर पर- जनता का पोल.... क्या सचमुच राहुल गांधी 2024 में मोदी को हरा देंगे, में 75.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि- हां, राहुल गांधी 2024 में मोदी को हरा देंगे, जबकि 24.8 प्रतिशत लोगों का जवाब नहीं था!
इस पोल में 24,048 लोगों ने राय दी है.
पल-पल इंडिया (24 अगस्त 2023) में ट्विटर पोल और टेबल सर्वे! क्या गोदी मीडिया 2024 में पीएम मोदी की सत्ता बचा पाएगा? में कहा था कि....
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहे हैं, मोदी टीम की सियासी धड़कने बढ़ती जा रही हैं, कारण?
मीडिया नियंत्रण सहित तमाम सियासी प्रबंधन के बावजूद, पीएम मोदी की सत्ता में वापसी की कोई खास संभावना नहीं है, दक्षिण भारत से तो कुछ खास उम्मीदें हैं नहीं और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक जैसे राज्यों में सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है, जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों से पाने को कुछ है नहीं, अलबत्ता खोने का खतरा बना हुआ है?
बावजूद इसके, गोदी मीडिया पूरी ताकत से पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाने में लगा है, यह बात अलग है कि ट्विटर पर ओपन पोल में नतीजे कुछ और दिखा रहे हैं, जबकि न्यूज चैनल के टेबल सर्वे कुछ और नतीजे दिखा रहे हैं?
ट्विटर पर इंडिया टीवी ने पोल किया था, जिसमें पूछा गया था कि....
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी का विश्वास देख कर 2024 में उनकी जीत पक्की लग रही है?
इसके जवाब में 65.5 प्रतिशत लोगों ने 'नहीं' जवाब दिया, जबकि केवल 32.3 प्रतिशत लोगों ने 'हां' कहा!
इसी तरह, इसी मौके पर एंकर रुबिका लियाकत का सवाल था कि....
राहुल गांधी का भाषण कैसा लगा?
जवाब में 65.3 प्रतिशत लोगों ने असरदार कहा!
इससे अलग, इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है, जो 15 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. जिसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय दी, इसमें सवाल था कि- आज हुए चुनाव तो किसकी सरकार?
सर्वे के कथित जवाब के आधार पर, एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है?
बेहद मजेदार बात यह है कि.... सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, मतलब.... एनडीए के शेष 37 दलों को केवल 19 सीटें मिलेंगी?
सियासी सयानों का मानना है कि सर्वे के नतीजे कुछ भी दिखाएं, असली नतीजे तो जनता ही दिखाएगी!
https://twitter.com/i/status/1695084273714532763

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Election2024 कमजोर दिखाने वाले टेबल सर्वे से योगी समर्थक नाराज?

चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल के भंवर जाल में फंसे महाराष्ट्र के राजनीतिक दल

#AshokGehlot को पांडुपोल हनुमानजी जाना चाहिए, वर्तमान गहलोत का, तो भविष्य पायलट का बुलंद है!

#ExitPolls चुनाव मोदीजी के फेस पर, लेकिन एग्जिट पोल में नड्डाजी नजर आ रहे हैं, काहे?

#Election2024 ट्विटर पोल और टेबल सर्वे! क्या गोदी मीडिया 2024 में पीएम मोदी की सत्ता बचा पाएगा?

#मोदी_जवाब_दो .... क्या प्रधानमंत्री बीमार हैं?