4 सितम्बर से एक बड़ा परिवर्तन आकाश मंडल में होने जा रहा है, दैत्य गुरु शुक्र जो कि पिछले कई दिनों से वक्री चल रहें थे वे मार्गी हो जायेंगे और देव गुरु जो कि वर्तमान में चांडाल योग और शनि की दृष्टि से पीड़ित है वो वक्री हो जायेंगे.
31 दिसंबर तक रहेंगे वक्री
गुरु देव मेष राशि मे ही 31 दिसंबर यानी वर्ष के अंत तक वक्री रहेंगे, इस बीच 1 नवंबर को गुरु और राहू का चांडाल योग खत्म भी हो जायेगा, लेकिन गुरुदेव शनि की तीसरी दृष्टि से मुक्त नहीं होंगे.
*वक्री गुरु का सभी राशियों में परिणाम
मेष
इस राशी के लिए भाग्य से जुड़े अफसरों में कुछ दिक्कत आ सकती है, आर्थिक क्षेत्रों में आय से ज्यादा व्यय का योग बनेगा.
वृषभ
इस राशि के लिए समस्याएं खत्म होगी, आर्थिक दिक्कतों में राहत प्रारंभ होगी, आर्थिक क्षेत्र में कुछ लाभदायक समाचार मिलने प्रारंभ होंगे.
मिथुन
इस राशि के लिए शुभ समय प्रारंभ होगा, गुरु की स्थिति वक्री होने के बाद भी आपको अच्छे परिणाम देंगे, राज्य से जुड़े कार्यों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.
*कर्क*
इस राशि के लिए गुरु की स्थिति सुधरेगी, गुरु देव शुभ परिणाम देंगे, भाग्य से जुड़े कार्यों में सफलता का योग बनेगा.
सिंह
इस राशि के लिए समय संकट पूर्ण हो सकता है,गुरुर की स्थिति बिगड़ने से शिक्षा , संतान से जुड़े कार्यों में कुछ रुकावट आ सकती है, आर्थिक क्षेत्रों मै भी कुछ दिक्कतें आ सकती है.
कन्या
इस राशि के लिए समय सुधार की ओर जा रहा है, जटिल समस्याओं का समाधान होगा, विवाह योग,नए व्यवसाय के योग बनेंगे.
तुला
इस राशि के लिए समय अत्यंत अनुकूल होने जा रहा है, व्यापार, परिवार की समस्या दूर होगी, रोग,ऋण, शत्रु की समस्या दूर होगी.
*वृश्चिक* इस राशि के लिए समय ठीक नही, उदर रोग,संतान शिक्षा से जुड़ी समस्या हो सकती है, आर्थिक निवेश सोच समझकर करें वरना आर्थिक हानि हो सकती है.
धनु
इस राशि के लिए समय अनुकूल रहेगा, मकान, वाहन, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई अच्छी खबर मिल सकती है, संतान की शिक्षा से जुड़ी समस्या भी सुलझ सकती है.
मकर
इस राशि को व्यर्थ की भागदौड़ से बचना होगा, मकान, वाहन का स्थान परिवर्तन होगा, विदेश या देश मे यात्रा भी हो सकती है.
कुंभ
इस राशि वालों को आर्थिक क्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन झेलना पड़ सकता है,
आर्थिक क्षेत्र में अच्छे लाभ का योग बनेगा.
मीन
इस राशि के लिए समय अनुकूल है, पिछले कई माह से आपके रुके हुए आर्थिक कार्य पूरे होंगे, मान सम्मान की वृद्धि होगी.
*प.चंद्रशेखर नेमा हिमांशु
9893280184
कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!
जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?
कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता
कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए
शेयर मार्केट और ज्योतिष: जन्म कुंडली में शनि मजबूत होगा तो इन्वेस्टमेंट में फायदा मिलेगा