मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज, सोमवार 4 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65,628 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 93 अंक की तेजी देखने को मिली, यह 19,528 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है. कोल इंडिया के शेयर में आज 4.64 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 82.73 रुपए पर बंद हुआ.
बीएसई ने जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर की सर्किट लिमिट को 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर दिया है. यह सीमाएं 4 सितंबर 2023 से लागू हो चुकी हैं. यानी अब कंपनी के शेयर में लोअर या अपर सर्किट 5 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत पर लगेगा. आज इसके शेयर में 3.88 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.
शुक्रवार को भी रही थी तेजी
इससे पहले महीने के पहले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (1 सितंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 555 अंक की तेजी के साथ 65,387 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 181 अंक की तेजी देखने को मिली, यह 19,435 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली थी.
शेयर बाजार रहा फ्लैट: सेंसेक्स 11 अंक की तेजी के साथ 65,087 पर बंद
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 65,433 पर बंद, जियो फाइनेंशियल में लगातार गिरावट जारी
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 267 अंक की तेजी के साथ 65,216 पर बंद
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी