मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (23 अगस्त) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 213 अंक की तेजी के साथ 65,433 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 47 अंको की मामूली तेजी देखने को मिली, यह 19,444 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में लिस्टिंग के तीसरे दिन भी लोअर सर्किट लग गया है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 227.25 पर आ गया है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 4.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 224.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
कल भी बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था
इससे पहले कल यानी मंगलवार (22 अगस्त) शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स 3 अंक की बढ़त के साथ 65,220 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 2 अंकों की बढ़त देखने को मिली, यह 19,396 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी
शेयर बाजार में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 पर बंद
शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 टूटे
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद, एमएंडएम का शेयर 4% से ज्यादा उछला