मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (30 अगस्त) को फ्लैट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 11 अंक की तेजी के साथ 65,087 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 4 अंक की तेजी देखी गई, यह 19,347 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखी गई. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 प्रतिशत की अपर सर्किट के साथ बंद हुआ, जो निफ्टी का टॉप गेनर भी रहा. इसका भाव 231.25 पहुंच गया है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh: रायपुर, कोरबा, अंबिकापुर में कारोबारियों के घरों पर ED ने फिर छापे मारे..!
छत्तीसगढ़ : आयकर का छापा छह दिन तक चला, स्टील व कोल कारोबारियों के पास मिली 50 करोड़ की गड़बड़ी