जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किये जाने के चलते पश्चिम मध्य रेल से होकर मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ाँ निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.
निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां
1- गाड़ी संख्या 20903 एकतानगर-वाराणसी महामना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12, 19, 26 सितंबर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-एकतानगर महामना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14, 21, 28 सितंबर एवं 05, 12 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 22687 मैसूर-वाराणसी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितंबर एवं 03, 05, 10, 12 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22688 वाराणसी-मैसूर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14, 16, 21, 23, 28, 30 सितंबर एवं 05, 07, 12, 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर एवं 01, 08 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 सितंबर एवं 03, 10 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 17323 हुबली-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 17324 बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर एवं 01, 08, 15 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
पांच जोड़ी स्पेशल रेलगाडिय़ाँ रहेंगी निरस्त
1- गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 11, 18, 25 सितंबर एवं 02, 09 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 सितंबर एवं 04, 11 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 22, 25, 27, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 06, 09, 11, 13 अक्टूबर तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस दिनांक 22, 24, 27, 29 सितंबर एवं 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस दिनांक 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 20, 27 सितंबर एवं 04, 11 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5- गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस दिनांक 19, 26 सितम्बर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 23, 30 सितंबर एवं 07, 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस रतलाम तक चलेगी, रतलाम में रेलमंत्री ने लोगों की मांग को किया मंजूर
रेलवे पुलिस ने 12 महिला चोरों को किया गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से लाखों के जेवरात बरामद
Jabalpur: रेलमंत्री भले ही नहीं आये, लेकिन चगन-मगन हो गया रेलवे स्टेशन, नीलाम्बरी रेस्ट हाउस