नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भारत आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे त्र20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. देर शाम राष्ट्रपति बिडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच वार्ता का दौर चल रहा था.
देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है. मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है. शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत नहीं आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम ली कियांग होंगे शामिल
G-20 शिखर सम्मेलन: ट्रेन सेवाओं पर भी असर, रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कायम है जलवा, जी-7 शिखर सम्मेलन में लोकप्रियता के मामले में टॉप पर
जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं शामिल होंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत, जी-7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग