शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66,598 पर बंद, निफ्टी भी 92 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66,598 पर बंद, निफ्टी भी 92 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :18:22:57 PM / Fri, Sep 8th, 2023
Reporter :

मुंबई. शेयर बाजार में आज, यानी शुक्रवार (8 सितंबर) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 333.34 अंक की तेजी के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 92.90 अंक की तेजी रही, यह 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली.

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में रही. वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 82.97 रुपए पर बंद हुआ.

कल भी बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 385 अंक की तेजी के साथ 66,265 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 116 अंक की तेजी रही, यह 19,720 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 555 अंक बढ़कर 65,387 पर बंद, एनटीपीसी टॉप गेनर रहा

शेयर बाजार रहा फ्लैट: सेंसेक्स 11 अंक की तेजी के साथ 65,087 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 65,252 पर बंद, जियो फाइनेंशियल में लगातार चौथे दिन लोअर सर्किट

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 65,433 पर बंद, जियो फाइनेंशियल में लगातार गिरावट जारी

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 267 अंक की तेजी के साथ 65,216 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी