एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाई, पुलिस को कोर्ट में पेश करना था

एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाई, पुलिस को कोर्ट में पेश करना था

प्रेषित समय :16:52:09 PM / Fri, Sep 8th, 2023
Reporter :

मुंबई. रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या के मामले में मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन के लॉकअप में बंद आरोपी विक्रम अटवाल (50) ने खुदकुशी कर ली है. उसका शव शुक्रवार सुबह बैरक में लटका मिला. आरोपी ने अपनी पैंट से फंदा बनाकर जान दे दी. ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की 3 सितंबर को मुंबई के फ्लैट में लाश मिली थी. इसके आरोप में हाउसकीपर विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपी विक्रम अटवाल को अदालत में पेश किया था. जहां उसे 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे मुंबई के एनजी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में रहती थी. आरोपी विक्रम अटवाल उसी बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करता था. बीते 3 सितंबर को आरोपी कचरा उठाने के लिए फ्लैट के अंदर घुसा. जहां उसकी रूपल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी बीच आरोपी ने दुष्कर्म करने के इरादे से युवती पर हमला कर दिया, फिर मौका मिलते ही उसने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी.

आरोपी की पत्नी भी करती थी उसी बिल्डिंग में काम

जानकारी के मुताबिक आरोपी विक्रम की पत्नी भी उसी के साथ बिल्डिंग में हाउसकीपिंग का काम करती थी. जिस दिन की घटना हुई. वो छुट्टी पर थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू और बिल्डिंग के पास ही झाडिय़ों में खून से सने कपड़े बरामद कर लिए थे.

दरअसल, रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी. उसके पिता चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं. वह इस साल अप्रैल से मुंबई में अपनी बहन और उसके एक फ्रेंड के साथ रहती थी. हत्या के वक्त दोनों अपने होमटाउन गए हुए थे. रूपल फ्लैट में अकेली थी. वो एक निजी एयरलाइन कंपनी में ट्रेनी एयर होस्टेस थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रमुख शहरों में रक्षाबंधन का मुहूर्त- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल!

मुंबई के गैलेक्सी होटल में लगी भीषण आग, अब तक 3 लोगों की मौत, 5 घायल, कई लोग फंसे

IndiGo की मुंबई-रांची फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अब अयोध्या से मुंबई तक व्हाया इटारसी, भोपाल चलेगी तुलसी एक्सप्रेस, एमपी के लोगों को होगा लाभ

Rail News: जबलपुर होकर प्रयागराज-मुंबई दुरंतो डेली और अहमदाबाद सुपरफास्ट को तीन दिन चलाने का प्रस्ताव

मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, टला बड़ा हादसा