- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाइयों को रक्षा-सूत्र बांधती हैं.
* रक्षा-सूत्र बांधने में शुभ-मुहूर्त से ज्यादा शुभ-भावना का महत्व है, इसलिए यदि आप शुभ-मुहूर्त नहीं देख पाएं, तो शुभ और पवित्र भावना के साथ रक्षा-सूत्र बांधें.
* शुभ-मुहूर्त की दृष्टि से देखें, तो अपराह्न का समय रक्षाबंधन के लिये उपयुक्त माना जाता है, लेकिन भद्रा आदि के कारण से अपराह्न में शुभ-मुहूर्त उपलब्ध नहीं है, तो प्रदोष-काल का समय भी रक्षाबंधन संस्कार के लिये उपयुक्त माना जाता है.
प्रमुख शहरों में रक्षाबंधन का शुभ-मुहूर्त इस प्रकार से हैं....
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम के पश्चात
रक्षाबंधन, भद्रा अन्त समय- 9:01 पीएम
रक्षाबंधन, भद्रा पूँछ- 5:30 पीएम से 6:31 पीएम
रक्षाबंधन, भद्रा मुख- 6:31 पीएम से 8:11 पीएम
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 30 अगस्त 2023 को 10:58 एएम
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 31 अगस्त 2023 को 7:05 एएम
* दिल्ली, जबलपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, अयोध्या, भोपाल, नागपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम के पश्चात (चौघड़िया)
* रात्रि का चौघड़िया-
दूसरा, शुभ- 9:01 पीएम से (30 अगस्त 2023)
तीसरा, अमृत (30 अगस्त 2023)
सातवां, लाभ (31 अगस्त 2023)
सूर्योदय के बाद, शुभ- 7:05 एएम तक (31 अगस्त 2023)
* मुंबई- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:13 पीएम
* नासिक- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:10 पीएम
* इंदौर, औरंगाबाद- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:03 पीएम
* अहमदाबाद, जोधपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:16 पीएम
* उदयपुर, डूंगरपुर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:12 पीएम
* अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, पुणे- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:09 पीएम
* कोटा- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:04 पीएम
* बीकानेर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:15 पीएम
* अलवर- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:02 पीएम
* सूरत, पाली, श्रीगंगानगर- बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:14 पीएम
* चित्तौड़गढ़- रक्षाबंधन, बुधवार, 30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- 9:01 पीएम से 9:08 पीएम
* अपने क्षेत्र का शुभ-मुहूर्त जानने के लिए अपने निकटतम शहर का शुभ-मुहूर्त और चौघड़िया देख लें.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
रक्षाबंधन पर राशि अनुसार करें उपाय, मजबूत होगा आपका रिश्ता
Jabalpur: रक्षाबंधन पर बच्चियों को किए गए वस्त्र वितरित..!
एमपी में 30 अगस्त रक्षाबंधन पर पहली बार बैंक-बीमा, ट्रेजरी में अवकाश घोषित
उत्तरप्रदेश: बहनों को रक्षाबंधन का तोहफ़ा, 2 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा