#InternationalLiteracyDay नवभारत साक्षरता के बढ़ते कदम - निरंजन द्विवेदी

#InternationalLiteracyDay नवभारत साक्षरता के बढ़ते कदम - निरंजन द्विवेदी

प्रेषित समय :19:50:10 PM / Fri, Sep 8th, 2023
Reporter :

नवभारत साक्षरता अभियान. वर्तमान में नवभारत साक्षरता के रूप में साक्षरता का नया अभियान संचालित हो रहा है. योजना का उद्देश्य  पन्द्रह वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु साथ ही उन्हें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, क्रिटिकल जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यवसाय कौशल प्रदान करना है . व्यक्ति को दैनिक क्रियाकलापों के संचालन के दौरान नवीन तकनीक की व्यवस्था तथा डिजिटलाइजेशन सुविधाओं का उपयोग करना पड़ता हैं इसी तरह व्यावसायिक क्रियाकलाप, कानूनी सूचना, वित्तीय लेनदेन, स्वास्थ्य सुरक्षा व उपचार, राष्ट्रीय कार्यक्रम, जनकल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम, आपदा व समस्या की स्थिति में सुरक्षा व राहत व्यवस्था, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सहित परिवार के बच्चों के भविष्य को लेकर शैक्षिक योजना निर्धारण आदि कई तरह के विषयों पर कार्य करना पड़ता है और साक्षरता व जानकारी का अभाव होने से दूसरे पर निर्भरता बढ़ती है व कई बार परेशानी का सामना करने के साथ नुकसान की सम्भावना भी बनी रहती हैं अतः सजग साक्षर बनना वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं.

देश व प्रदेश में संचालित नवभारत साक्षरता अभियान पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर व सजग बनाने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं जो असाक्षर को शिक्षित बनाने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी एक सार्थक पहल हैं अतः सभी जागरूक प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी हैं कि वे अपने आसपास व क्षेत्र में कोई असाक्षर हैं तो उसकी पहचान कर उसे नवभारत साक्षरता अभियान से जुड़ने प्रेरित करे. डिजिटल आधार पर संचालित नवभारत साक्षरता अभियान असाक्षर को साक्षर बनाने के साथ जागरूक भी बना रहा हैं और अभियान में शैक्षिक मार्गदर्शन व्यवस्था के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था संचालित हैं. शैक्षिक मार्गदर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था में मार्गदर्शन लिकं व उजास पत्रिका की पीडीएफ के माध्यम से सामग्री असाक्षर व वीटी को उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

यह योजना पंजीकृत स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं. स्वयंसेवी शिक्षकों में कक्षा-5 और उससे ऊपर के स्कूली छात्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नेहरू युवा केंद्र कार्यकर्ता, बीएड के इंटर्नशिप विद्यार्थी, सरकारी एवं निजी स्कूलों के शिक्षक इत्यादि शामिल हैं.  योजना का क्रियान्वयन ऑनलाईन/ऑफलाईन किया जा रहा है तथा निदेशालय से प्राप्त पुस्तिकाओं की पीडीएफ व शैक्षिक मार्गदर्शन लिंक ब्लॉक के माध्यम से वीटी व लर्नरो तक पहुंचने की व्यवस्था है. असाक्षरों को ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय में भी शैक्षिक मार्गदर्शन व सहयोग की व्यवस्थाएं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान चुनाव के लिए 6 कमेटियां गठित की, सीएम गहलोत होंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष, ये नेता शामिल

राजस्थान के बेणेश्वर धाम में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, वसुंधरा ने भी कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के पुणे में भीषण आग में राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश

नेपाल में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, छह भारतीयों समेत सात लोगों की मौत 19 घायल, मृतकों में राजस्थान के लोग शामिल

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

राजस्थान : जोधपुर में बस ने रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को कुचला, 3 महिलाओं की मौत