पेरिसञ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनदिनों यूरोप के दौरे पर है. वे आज पेरिस की साइंसेज पो यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहा पर उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन के नाम से चिढ़ गई है. इसी वजह से देश का नाम बदलना चाहती है.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गीता पढ़ी, उपनिषद पढ़े और कई हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं. इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा जो कुछ करती है, उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है. उन्होने कहा कि भाजपा व आरएसएस भारत की निचली जाति, पिछड़ी जाति व इसके अलावा अल्पसंख्यकों की अभिव्यक्ति को रोकने की कोशिश कर रही हैं. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता हूं जहां लोगों के साथ बदसलूकी किया जाए. भाजपा की विचारधारा पर राहुल ने कहा कि मैंने कभी किसी हिंदू किताब में नहीं पढ़ा और न किसी हिंदू विद्वान से सुना कि आपको उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए जो आपसे कमजोर हैं. ये भाजपा के लोग हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं. उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करते हैं. भारत में सिख समुदाय सहित 20 करोड़ लोग असहज महसूस कर रहे हैं. ये हमारे लिए शर्म की बात है, इसे ठीक करने की जरूरत है. ऐसे अल्पसंख्यक भी हैं जो असहज महसूस करते हैं. ऐसी महिलाएं भी हैं जो स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. उन्होने कहा कि भारत में इस वक्त महात्मा गांधी व नाथूराम गोडसे के विजन के बीच लड़ाई है. लोकतंत्र और संस्थान पर हमला हुआ है. हिंसा-भेदभाव बढ़ा है. अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी व निचली जातियों पर हमला किया जा रहा है. I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर सरकार घबराई हुई है, हम भारत की आवाज हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री डरे हुए हैं इसीलिए वो देश का नाम बदलना चाहते हैं. यह पूरा मुद्दा अडाणी पर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ जिससे देश का ध्यान भटकाया जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को खारिज किया बोले- यह विचार देश और राज्यों पर हमला
एक देश-एक चुनाव: केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- देश के सभी राज्यों पर हमला है
दिल्ली में होगी इंडिया की अगली बैठक, राहुल गांधी ने कहा- अब सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
राहुल गांधी लेह के स्थानीय मार्केट पहुंचे, व्यापारियों से की चर्चा, साथ में थे वरिष्ठ सैनिक