Rajasthan: बस-कार में भिड़ंत, 6 की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और बेटे-बेटी, दो सांडों के सामने आने से हादसा

Rajasthan: बस-कार में भिड़ंत, 6 की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और बेटे-बेटी, दो सांडों के सामने आने से हादसा

प्रेषित समय :19:22:40 PM / Mon, Sep 11th, 2023
Reporter :

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में हाईवे पर दो सांड सामने आने से बेकाबू हुई बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी, उनके बेटे-बेटी शामिल है. हादसा भरतपुर के रूपवास इलाके में रविवार देर रात 1बजे हुआ. कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे.

थानाधिकारी बनी सिंह ने बताया कि हादसे में कार सवार हरेंद्र सिंह (32) पुत्र हेतरात निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) पुत्र सोवरन निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) की मौत हो गई.

वहीं हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और 1 साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए. भरतपुर के राजट्रोमा अस्पताल में आयशा और भावेश का इलाज चल रहा है. कान्हा को मामूली खरोंच आई, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

हड़ताल के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल होने के कारण एंबुलेंस नहीं आ सकी. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी और एनएचएआई की एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

खाटूश्यामजी के दर्शन करने गए थे

थानाधिकारी ने बताया कि हरेंद्र और संतोष का परिवार कार से धौलपुर से 9 सितंबर की रात खाटूश्यामजी के दर्शन करने गया था. रविवार को वे दर्शन कर लौट रहे थे. कार हरेंद्र ड्राइव कर रहा था. नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास रोड पर सांड आ गए. इससे बेकाबू होकर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो सांडों की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हरेंद्र सिंह धौलपुर में फाइबर केबल का काम करता था, जबकि उसका साढ़ू संतोष ई-मित्र संचालक था. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई. जबकि बस का एक हिस्सा धंस गया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर जाम को खुलवाया गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गृह मंत्रालय ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के दावे का किया खंडन, हेलीकॉप्टर से जुड़ा है मामला

राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 11 घायल

राजस्थान चुनाव के लिए 6 कमेटियां गठित की, सीएम गहलोत होंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष, ये नेता शामिल

राजस्थान के बेणेश्वर धाम में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, वसुंधरा ने भी कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के पुणे में भीषण आग में राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

CM अशोक गहलोत बोले, अपराधी अपराध छोड़े या राजस्थान, राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश

नेपाल में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, छह भारतीयों समेत सात लोगों की मौत 19 घायल, मृतकों में राजस्थान के लोग शामिल

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन