पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित करौंदा नाला अधारताल क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब पुलिस ने कटनी की ओर से आ रहे ट्रक को रोका तो चालक कूदकर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 600 पेटी शराब निकली. उक्त शराब की कीमत 25 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. पुलिस अब फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधारताल पुलिस की टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान कटनी की ओर से आए ट्रक क्रमांक डीएल-1 एमएल 8711 को करौंदा नाला के पास हाथ देकर रोका. जिसपर चालक ने ट्रक रोका और कूदकर भाग निकला. चालक को कूदकर भागते देख पुलिस ने पीछा करते हुए पकडऩा चाहा लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उसमें देशी शराब की 600 पेटियां मिली. पुलिस ने ट्रक सहित शराब जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. इस मामले में अधारताल टीआई विजय विश्वकर्मा का कहना है कि ट्रक के सामने वाहन का ट्रांसपोर्ट पास मिला, जिसमें रुट मार्ग सिहोरा से दर्शनी, पौड़ी, रेनुझा मझौली जाना था. लेकिन चालक ने अपना रुट बदल लिया और सिहोरा से अधारताल की ओर रवाना हो गया. जिसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. 25 लाख रुपए की शराब पकडऩे में एसआई आरएस उपाध्याय, एएसआई रामसनेह शर्मा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहनसिंह थापा, आरक्षक राजेश केवट, महेश कहार, मुनीष जाट व मनीषा पटेल की सराहनीय भूमिका रही. वहीं एक चर्चा यह है कि पुलिस ने जब मामले में आबकारी विभाग से पूछा गया तो कहा गया कि ट्रक सिहोरा से मझौली की ओर जाने निकला था. ड्राइवर रास्ता भटकते हुए अधारताल क्षेत्र पहुंच गया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि आबकारी विभाग द्वारा शराब परिवहन में लगे माफिया को बचाने के प्रयास में है क्या.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त..!
MP: जबलपुर सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फिर नया सिस्टम बना
भारत गौरव ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर ढोल नगाड़े से किया गया स्वागत, यात्री हुए खुश