अंक ज्योतिष से पता चलता है खोई हुई वस्तु का सच

अंक ज्योतिष से पता चलता है खोई हुई वस्तु का सच

प्रेषित समय :20:45:16 PM / Thu, Sep 14th, 2023
Reporter :

*व्यापार मे कोई भी सामान खोना/चोरी होना आम बात है.????*
*अंक विद्या में गुम हुई वस्तु के बारे में प्रश्र किया जाए तो उसका जवाब बहुत हद तक सच साबित होता है. जैसे…*
*सर्व प्रथम आप 1 से 108 के बीच का एक अंक मन मे सोचे. और उस अंक को 9 से भाग दें. शेष जो अंक आये तो आगे लिखे अनुसार उसका उत्तर होगा.*
* शेष अंक 1 (सूर्य का अंक है)
पूर्व में मिलने की आशा है.
* शेष अंक 2 (चंद्र का अंक है)
वस्तु किसी स्त्री के पास होने की
आशा है पर वापस नहीं मिलेगी.
* शेष अंक 3 (गुरु का अंक है)
वस्तु वापिस मिल जायेगी. मित्रों और परिवार के लोगों से पूछें.
* शेष अंक 4 (राहु का अंक है)
ढूढ़ने का प्रयास व्यर्थ है. वस्तु आप की लापरवाही से खोई है.
* शेष अंक 5 (बुध का अंक है)
आप धैर्य रखें वस्तु वापस मिलने की आशा है.
* शेष अंक 6 (शुक्र का अंक है)
वस्तु आप किसी को देकर भूल गए हैं. घर के दक्षिण पूर्व या रसोई घर में ढूंढने की चेष्टा करें
* शेष अंक 7 (केतु का अंक है)
चिंता न करें खोई वस्तु मिल जायेगी.
* शेष अंक 8 (शनि का अंक है)
खोई वस्तु मिलने की आशा नहीं है. वस्तु को भूल जाएँ तो अच्छा है.
* शेष अंक 9 या 0 (मंगल का अंक है) यदि खोई वस्तु आज मिल गई तो ठीक अन्यथा मिलने की कोई आशा नहीं है.
*उदाहरण के लिए अगर प्रश्नकर्ता ने 83 अंक कहा है तो—*
*83 को 9 से भाग दें-*
*83÷9 = 2*
*शेष आया 2 जो चंद्रमा का अंक है. वस्तु किसी स्त्री के पास है पर वापस प्राप्त नहीं होगी.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रह-नक्षत्रों की चाल...कुंडली का हाल जानकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन

जन्म कुंडली के नौ दोष, एक भी होने पर शुरू हो जाता है बुरा समय

कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!

जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए