एमपी के बैतूलकी भैंसई नदी में आटो रिक्शा सहित चार लोग बहे, पुल के ऊपर बह रहे पानी से वाहन निकालते समय घटना

एमपी के बैतूलकी भैंसई नदी में आटो रिक्शा सहित चार लोग बहे, पुल के ऊपर बह रहे पानी से वाहन निकालते समय घटना

प्रेषित समय :19:46:03 PM / Fri, Sep 15th, 2023
Reporter :

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र की भैसई नदी में आटो समेत चार लोग बह गए. पुलिस और प्रशासन की टीम तलाश में जुटी हुई है. यह घटना उस समय हुई, जब पुल के ऊपर पानी बहने के बावजूद आटो चालक ने वाहन निकालने का प्रयास किया. जैसे ही पुल के बीच में आटो पहुंचा, असंतुलित होकर वह बह गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में भारी बारिश की वजह से आमला विकासखंड के छिपन्या- पिपरिया मार्ग पर भैंसई नदी उफान पर है . नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी शुक्रवार को शाम करीब 4.30 बजे एक आटो चालक और उसमे सवार तीन लोगों ने पुल को पार करने का प्रयास किया.

नदी में बहने वालों की तलाश

उसी दौरान पानी के तेज बहाव से आटो पुल के किनारे पर आ गया और देखते ही देखते चारों लोग आटो सहित नदी में बह गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नदी में बहने वालों की तलाश शुरू की गई है. बोरदेही थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे के अनुसार नदी में बहने वालों में आटो चालक इमरत पन्द्राम समेत गणेश इरपाचे, रामसिंग विश्वकर्मा के नाम सामने आए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश: कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में आगामी सोमवार से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलना शुरू होगा साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी ने दिये निर्देश

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान, इन नेताओं को मिला स्थान

मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव #NirmalaBuchIAS का निधन, एक युग का अंत, पहली पदस्थापना जबलपुर में हुई थी!

मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव #NirmalaBuchIAS का निधन, एक युग का अंत, पहली पदस्थापना जबलपुर में हुई थी!