एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश

एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश

प्रेषित समय :14:39:06 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

इंदौर. इंदौर में शुक्रवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है. रीगल क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे 247.25 मिलीमीटर यानी करीब करीब 10 इंच बारिश हो चुकी है. बारिश का सिल?सिला जारी है. इसके साथ ही इंदौर ने औसत बारिश का आंकड़ा भी पार कर दिया है. शहर की औसत बारिश का आंकड़ा 36.5 इंच है.

भारी बारिश से यशवंत सागर भी लबालब हो गया है. शनिवार सुबह यशवंत सागर के सभी 6 गेट खोल दिए थे. वहीं अभी 5 गेट खुले हुए हैं. यशवंत सागर में पिछले दिनों हुई बारिश में एक गेट खोला था. शुक्रवार को हुई बारिश रात में ही दूसरा गेट भी खोला गया. वहीं सुबह तक तालाब से पानी ओवरफ्लो होने पर सभी 6 गेट खोल दिए गए थे. जिसमें से अभी एक गेट बंद किया है 5 गेट अभी भी खुले हैं.

61 सालों का रिकार्ड टूटा

इंदौर में बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 61 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस दौरान शहर में 6 से 7 इंच बारिश हुई है. वहीं इससे पहले साल 1962 में 6.65 इंच बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही इंदौर ने औसत बारिश का कोटा भी पूरा कर लिया है.

अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

भारी बारिश को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के संपर्क में रहे. इसके साथ ही नगर निगम ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं.

स्कूलों में छुट्टी घोषित

शुक्रवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा इंदौर में शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इस वजह से इंदौर कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा

स्वच्छता में अव्वल इंदौर वायु गुणवत्ता सुधार में ऐसे बना सिरमौर..!

इंदौर : फर्जी आईएएस अरेस्ट, कॉल लगाकर टीआई को हड़काया, कहा- मेरे लिए रूम की व्यवस्था करो

जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस रतलाम तक चलेगी, रतलाम में रेलमंत्री ने लोगों की मांग को किया मंजूर

इंदौर का रंगीला ससुर: बेडरुम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहू को देखता था, गाने गुनगुना करता छेड़छाड़

इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस में छूटा नोटों और जेवर से भरा बैग, वापस पाकर प्रियंका को मिली अदभुत खुशी

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाएं, जबलपुर-रायपुर के बीच भी चलाएं, महाकोशल चेम्बर ने रेलवे को दिया प्रस्ताव