रेलवे की ECC सोसायटी के एजीएम में निर्णय, किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसका ब्याज सहित बकाया ऋण माफ, 20% लाभांश देगा

रेलवे की ECC सोसायटी के एजीएम में निर्णय, किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसका ब्याज सहित बकाया ऋण माफ, 20% लाभांश देगा

प्रेषित समय :14:27:47 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

जबलपुर. दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट सोसायटी लि. ने खाता धारक रेल कर्मचारियों के हित में कई बड़े निर्णय लिये हैं, जिसके मुताबिक यदि किसी अंशधारक रेल कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसका बकाया ऋण व उसका ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जायेगा. 

साथ ही सभी अंशधारक रेल कर्मचारियों को इस वर्ष 20 प्रतिशत डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा कई और कल्याणकारी निर्णय सोसायटी के 110वें एजीएम जो सोलापुर में आयोजित किया गया, उसमें लिये गये हैं. इस एजीएम में जबलपुर मंडल से कई प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इस सोसायटी पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का कब्जा है.

इस संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि सोलापुर में दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट सोसायटी लि. का 110वां एजीएम गत दिवस आयोजित किया गया. जिसमें यूनियन के महामंत्री काम. मुकेश गालव के निर्देश पर खाताधारक रेल कर्मचारियों के हित में कई कल्याणकारी निर्णय लिये गये. जिसमें लिवर ट्रांसप्लांट के केस में भी किडनी, लकवा व कैंसर के मरीजों  की तरह एकमुश्त 25000 रुपये मरीज शेयरहोल्डर को दिया जाएगा. अन्य कई अभूतपूर्व निर्णय लिए गए.  किसी शेयरहोल्डर की ऑन ड्यूटी डेथ होने पर ब्याज सहित बकाया लोन माफ किया जाएगा. साथ ही 25000 रुपये मदद के रूप में परिवार को दिया जाएगा. श्री मिश्रा ने बताया कि इस निर्णय से पमरे के जबलपुर मंडल व भोपाल मंडल के हजारों रेल कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा.

इस अधिवेशन में ईसीसी बैंक जबलपुर के डायरेक्टर मनीष यादव, यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष, काम. बी एन शुक्ला, महेंद्र कुर्मी, जरनैल सिंह, प्रह्लाद सिंह, गणेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, ज्योतिबाला, ए के बाजपेयी, राकेश पाण्डे, दशरथ भट्ट, शैलेष यादव, उमेश पटेल, रमाकांत सिंह, राजेश तिवारी, विष्णु कुशवाहा, पंकज यादव, मुकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, संजय बी घुले, वीके चौबे, आरके सिंह उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

OPS बहाली का आंदोलन हुआ तेज, कोटा मंडल में ट्रेनों के सामने WCREU का जोरदार प्रदर्शन

WCREU की मुख्यालय स्तर की तृतीय पीएनएम में रेल कर्मचारियों की कई समस्याओं का हुआ समाधान

Railway: चीफ कंट्रोलर से महिला के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग, एफआईआर के बाद फरार, साथी कर्मचारी और उसकी महिला मित्र ने ऐंठे लाखों रुपए

Railway: जबलपुर-बांद्रा एवं जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक चलेगी

Railway: पमरे ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, लगभग 40 करोड़ रुपए का ठोंका जुर्माना