OPS बहाली का आंदोलन हुआ तेज, कोटा मंडल में ट्रेनों के सामने WCREU का जोरदार प्रदर्शन

OPS बहाली का आंदोलन हुआ तेज, कोटा मंडल में ट्रेनों के सामने WCREU का जोरदार प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:50:09 PM / Mon, Aug 21st, 2023

कोटा. पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाली हेतु संयुक्त मंच एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर आज देश भर में धरना, रैलियां एवं प्रदर्शन आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली के महाआन्दोलन को आगे बढ़ाया गया. इसी क्रम मेें वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने पमरे के तीनों रेल मंडलों में जोरदार प्रदर्शन किया गया. कोटा मंडल में कई गाडिय़ों के समक्ष प्रदर्शन, नारेबाजी की गई.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि संयुक्त मंच एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर आज (21 अगस्त) पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में देशभर में हुए आंदोलनों की श्रृंखला में पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोटा में आज यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान एवं सहायक मंडल सचिव नरेश मालव के नेतृत्व में गाड़ी सं. 22981, 12956, 12401 एवं 19019 पर प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में युवा एवं महिला रेलकर्मचारी अपनी पेंशन की मांग के समर्थन में नारे लगाते हुये चल रहे थे. चारों गाडिय़ों एवं प्लेटफार्म पर उपस्थित आम यात्रियों एवं नागरिकों ने भी कर्मचारियों की मांग के समर्थन में सुर से सुर मिलाकर उनकी आवाज को मजबूत किया.

प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों को संबोधित करते हुये जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि 10 अगस्त को दिल्ली में हुई महारैली से सभी राजनैतिक पार्टियों के होश उड़े हुये हंै एवं पुरानी पेंशन की मांग अब देश का सबसे बड़ा मुद्दा बनती जा रही है तथा आन्दोलन में कर्मचारियों एवं आम जनों की लगातार बड़ती जनसंख्या से स्पष्ट है कि यह आन्दोलन आने वाले समय में बहुत बड़ा रूप लेगा तथा रेलकर्मचारी इसकी अगुवाई करेंगे. यही सरकार अब भी नहीं चेती तो राष्ट्रव्यापी रेल हड़ताल के लिये 21 नवम्बर को कर्मचारियों से हड़ताल हेतु स्ट्राईक बैलेट लिया जायेगा. इसके पूर्व आगामी 21 सितम्बर जिला स्तर पर तथा 21 अक्टूबर को राज्यों की राजधानी पर रैलियां एवं प्रदर्शन आयेाजित कर आन्दोलन को आगे बढ़ाया जायेगा.

प्रदर्शन में यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, दीपक राठौर, सुनील झा, संजय चौहान आई.डी.दुबे, राजकुमार सरसिया, सुषमा राठौर, बबीता चौहान, संतरा मीणा, मनोज श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, ओमप्रकाश राजपूत, कमलेश मीणा, उमेश पाण्डेय,जीतेन्द्र चौहान, महेश शर्मा, रेखा, दर्शना, महिन निशा, देवेन्द्र पाल, गोविन्द, भगवान मीणा, रणवीर, चेतराम मीणा, प्रशान्त गौतम, नीरज, बाबूलाल सैन, हरिमोहन गूर्जर, उमर फारूख, दुर्गेश, सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसी प्रकार गंगापुरसिटी में मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन के नेतृत्व में, भरतपुर में शाखा सचिव ओ.पी.कटारा, तुगलकाबाद में शाखा सचिव विकास शर्मा, बयाना में शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सवाईमाधोपुर में मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा एवं शाखा अध्यक्ष जनाबुददीन, बूंदी में शाखा सचिव प्रेम सिंह, शामगढ में शाखा सचिव दीपक चौहान, आलोट में शाखा सचिव रमेश नायक, भवानीमंडी में दिलीप, गोपाल एवं अजय के नेतृत्व में रैली एवं प्रदर्शन आयोजित कर पुरानी पेंशन की मांग को मजबूत किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को एमपी की यात्रा पर आएगे, कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे

Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

#Rajasthan सीसीआई का प्रदेश महासम्मेलन कोटा में संपन्न, कई प्रस्ताव पारित!

सीसीआई व उपभोक्ता महासंध का प्रदेश महासम्मेलन 23 व 30 जुलाई को कोटा व बीकानेर में

कोटा : दिव्य भारती प्रहरी संस्थान का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, अति निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता का कार्यक्रम सम्पन्न