#Rajasthan सिंचाई अभियंताओं ने अभियंता दिवस मनाया, वरिष्ठ अभियंताओं का सम्मान किया!

#Rajasthan सिंचाई अभियंताओं ने अभियंता दिवस मनाया, वरिष्ठ अभियंताओं का सम्मान किया!

प्रेषित समय :22:12:56 PM / Sun, Sep 17th, 2023
Reporter :

उदयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने जल संसाधन परिसर में समारोह आयोजित कर भारतरत्न डा. एम. विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को अभियन्ता दिवस के रूप में मनाया, इस अवसर पर आतिथ्य सत्कार इ. गोपाल दीक्षित तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर इ. जीपी सोनी ने प्रकाश डाला.
जल संसाधन परिसर में आयोजित इस समारोह में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता राजेश टेपण ने समारोह की अध्यक्षता की, वहीं जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता पीएल सोलंकी, डीआर जोशी, टीएच शाह, आरके भटनागर, एपी सिंघल, एससी जैन कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण थे.
इस समारोह में 90 से अधिक विभाग के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे.
कार्यक्रम में ई. पीयूष जोशी द्वारा जल संसाधन विकास पर तकनीकी वार्ता प्रस्तुत की गई.  
ई. भंवर पंचाल द्वारा विश्वेश्वरैया के जीवन को दर्शाने वाली फिल्म प्रदर्शित की गई, कार्यक्रम में आरके नेभनानी, टीएच शाह, पुखराज कटारिया ने गीत प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में 75 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ठ 20  अभियंताओं, जिनमें प्रमुख डीआर जोशी, टीएच शाह, भवानीशंकर शर्मा, भेरूलाल शर्मा, पुखराज कटारिया, पीएल चौबीसा, मोहन मीरचंदानी तथा कार्यरत अभियंताओं में बीपी जोशी, श्रीमती आयुषी, भरत देवासी को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के अन्त में अति-मुख्य अभियंता राजेश टेपण, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री विश्वेश्वरैया के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिये.
सभा के अंत में विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता पीएल सोलंकी ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम शर्मा ने किया!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट

राजस्थान में आईएमडी ने दी अतिभारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 बांधों के गेट खोले

#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?

एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात

राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला

राजस्थान: भरतपुर में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल