ठाकुर कुमार सालवी, चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू उपखंड क्षेत्र के दुगार गांव मे विगत पांच माह पूर्व कथित रूप से देवी के अपमानजनक वक्तव्य देने वाले एक दलित कथा वाचक को गुर्जर समाज की ओर से चार दिन पहले भारी पंचायत में सजा दी गई. सजा के दौरान कथा वाचक के सिर पर जूते रखवा कर माफी मंगवाई गई. सिर पर जूते रखने का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसे लेकर दलित समाज ने रोष जताया है,5 माह पूर्व कथावाचन के समय आपत्तिजनक टिप्पणी करने से समाज विशेष के व्यक्तियों में व्याप्त रोष के कारण दलित वृद्ध द्वारा डर कर समाज के लोगो के जूतो की पोटली बनाकर अपनी पगड़ी पर रख माफी मांगने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पारसोली थाने के दुगार के एक वृद्ध द्वारा खूंटिया गांव में कथा के दौरान समाज विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर देने का वीडियो वायरल हो गया था. जिससे समाज के लोग आक्रोशित हो गये थे. गत शुक्रवार को दुगार गांव में वृद्ध ने समाज के लोगो के जूतों को इकट्ठा कर साफी से पोटली बांधकर पगडी पर रख माफी मांगी थी. जिसका विडियो सोशल मिडीया पर वायरल हो गया था. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंच वृद्ध से घटना कि रिपोर्ट प्राप्त की, जिस पर पारसोली पर दलित वृद्ध को धमकाने का एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव द्वारा की गई.
मामले में दलित वृद्ध पर हुए अत्याचार की घटना को गंभीरता से लिया जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिए गए व एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा के सुपरिविजन व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के नेतृत्व में घटना में नामजद तथा घटना में शामिल व्यक्तियों को डिटेन करने हेतु थानाधिकारी पारसोली देवेन्द्र कुमार उ.नि. मय जाप्ता की टीम गठित की जाकर निर्देशित किया गया.
उक्त पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी दुगार थाना पारसोली निवासी 21 वर्षीय दिनेश गुर्जर पुत्र देवालाल गुर्जर, 20 वर्षीय सुखदेव पुत्र नारूलाल गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 35 वर्षीय भेरूलाल गुर्जर पुत्र गोपीजी गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए बुधवार को आरोपियों दुगार निवासी 60 वर्षीय उगमा पुत्र नंदा गुर्जर, 50 वर्षीय भंवरलाल पुत्र भैरू गुर्जर, 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र देवाजी गुर्जर, 36 वर्षीय रामचंद्र पुत्र काना गुर्जर, 60 वर्षीय जमना पुत्र भूदर गुर्जर एवं सारण थाना पारसोली निवासी 22 वर्षीय सुरेश पुत्र नाथुलाल गुर्जर व उडवा थाना गंगरार निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. घटना की पूनरावृति को रोकने हेतु उक्त घटना के संदर्भ में अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में आंसूचनाओ का संकलन कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.
यह है मामला -
पारसोली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार चार दिन पूर्व दुगार गांव मे देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में दुगार निवासी कथावाचक डालू सालवी पर आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व बस्सी के पास उन्होंने कथा के दौरान देवी साडू माता के लिए अपमानजनक वक्तव्य दिया था. कथा का वीडियो वायरल होने पर गुर्जर समाज में आक्रोश पैदा हुआ. समाज ने पंचायत बुलाई और पंचायत में डालू सालवी से जूते बांधकर सर पर रख माफी मंगवाई गई. मामले में पुलिस उपाधीक्षक बद्री लाल एवं अन्य अधिकारियों ने पीड़ित दलित से मिलकर घटना की जानकारी ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट
राजस्थान में आईएमडी ने दी अतिभारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 बांधों के गेट खोले
#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?
एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात
राजस्थान: भरतपुर में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल
राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला