मुंबई. शेयर बाजार में बुधवार, 20 सितंबर को 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 796 अंक की गिरावट के साथ 66,800 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 231 अंकों की गिरावट रही, यह 19,901 के स्तर पर बंद हुआ.
बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.87 प्रतिशत टूटा है. जेएसडबलू स्टील और आरआईएल भी 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और सिर्फ 7 में तेजी देखने को मिली.
आरआर काबेल का शेयर 16 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा प्रीमियम पर लिस्ट
आरआर काबेल की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई. एनएसई पर कंपनी का शेयर 14 प्रतिशत ऊपर 1,180 रुपए पर लिस्ट हुआ है, जबकि बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 13.91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,179 रुपए पर हुई. लिस्टिंग के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 14.61 प्रतिशत चढ़कर 1,186 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपए प्रति शेयर था. ये सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 18.69 गुना भरा था.
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का आईपीओ आज से ओपन
आज से सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है. आईपीओ के जरिए कंपनी 730 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 22 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे.
सोमवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले सोमवार यानी 18 सितंबर को मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 67,596 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 59 अंक की कमजोरी रही, यह 20,133 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी. कल यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी पर मार्केट बंद था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्टॉक मार्केट में गिरावट थमी, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार हुआ बंद
स्टॉक मार्केट में सावन की बहार, सेंसेक्स 712 अंक उछला, 17 हजार के पार हुआ निफ्टी
अफगान की तालिबान सरकार से सहमा पाकिस्तान स्टॉक मार्केट, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक