सुपौल. बिहार के सुपौल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षा मंत्री व राजद नेता चंद्रशेखर ने कहा कि भगवान राम मेरे सपने में आए थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बाजार में हमको बेच दिया है. हमको बिकने से बचा लो. इसलिए हम कभी-कभी इस तरह के बात कर देते हैं.
हिंदी दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि रामचरितमानस में कई अच्छी चीजें हैं लेकिन कुछ जहरीली चीजे भी हैं. उन्होंने कहा कि यह वैसा ही है जैसे हम 55 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हैं. उसमें एक पोटैशियम साइनाइड मिला देते हैं. जब मैं ऐसी बातें बताता हूं तो वे मुझ पर आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ हूं लेकिन जब मोहन भागवत कहते हैं तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होती. चन्द्रशेखर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुएए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा चन्द्रशेखर सामाजिक विषाक्तता के स्रोत हैं. वह समाज में नकारात्मकता फैलाने को उत्सुक है. शिक्षा मंत्री शिक्षा व मानवता के लिए समान रूप से खतरा हैं. वह बार-बार रामचरितमानस और सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं. उन्हें और उनके नेता जिन्होंने केवल नौवीं कक्षा पूरी की है उनको सनातन व रामचरितमानस की समझ नहीं है. हकीकत में राजद सामाजिक व राजनीतिक विषाक्तता का एक स्रोत है जो समाज में कलह का बीज बो रहा है. बिहार में हर तरफ हत्या, चोरी, बलात्कार और सांप्रदायिक तनाव जैसे अपराध देखने को मिल रहे हैं. दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार भी चंद्रशेखर की बातों से असहमति जता चुके हैं. तेजस्वी यादव ने भी उनके बयानों को निजी बताया था. लेकिन उनका यह बयान लगातार जारी है. यही कारण है कि भाजपा उनपर लगातार हमलावर है. इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने एक बार फिर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस में कुछ ऐसी सामग्री है जो पोटेशियम साइनाइड जहर के समान है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा पैगम्बर मोहम्मद मर्यादा पुरुषोत्तम थे, भाजपा बोली आप तो खतना करा लो..!
झारखंड के चरही घाटी में भीषण हादसा 4 की मौत, तीन घायल, बिहार से रजरप्पा जाते समय स्कार्पियो पलटी
बिहार : पटना में BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों को दिल्ली किया तलब