Chhattisgarh: प्रियंका गांधी भाजपा पर किया कटाक्ष, धर्म-जाति के मुद्दों को लाकर आमजन का ध्यान भटकाया जा रहा

Chhattisgarh: प्रियंका गांधी भाजपा पर किया कटाक्ष, धर्म-जाति के मुद्दों को लाकर आमजन का ध्यान भटकाया जा रहा

प्रेषित समय :17:45:52 PM / Thu, Sep 21st, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, भिलाई. आज राजनीतिक उद्देश्यों के लिए लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि धर्म और जाति के मुद्दों को सामने लाकर उनका ध्यान भटकाया जा सके. उक्ताशय की बात कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

प्रिंयका गांधी ने आगे कहा कि  यह लोगों को अपनी शिकायतें न उठाने देने की एक राजनीतिक साजिश है.  मैंने सुना कि प्रधानमंत्री मोदी धान खरीदी का श्रेय लेते हैं. मैं पूछती हूं कि अगर मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है तो यूपी के किसान धान 1200-1400 रुपए में क्यों बेच रहे हैं. वहां तो उनकी ही सरकार है. आवारा पशु से लोग परेशान हैं. अपनी खेती की रखवाली के लिए लोगों को पूरी रात खेत में बैठना पड़ रहा है. हमने यह समस्या छत्तीसगढ़ में हल की है. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1955 में भिलाई में स्टील प्लांट की नींव डाली थी. या कहें तो आधुनिक भारत की नींव यहीं पड़ी थी. भिलाई देश की उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता के सपने का प्रतीक है. यहां खड़े होकर हर देशवासी को गर्व महसूस होना चाहिए. प्रियंका गांधी बोली कि यहां मंच पर आने से पहले मैंने कुछ महिलाओं से बात की उनको आत्मनिर्भर देखकर मुझे काफी गर्व हुआ. वह साहस और खुशी से मुस्कुरा रही थीं कि सरकार ने उनके लिए कुछ ऐसा किया है जिसके कारण वह अपने पैरों पर खड़ी हैं. कई महिलाओं ने कहा कि वह पहली बार रोजगार कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के एक हाथ में संस्कृति का कलश है तो दूसरे हाथ में विज्ञान और तकनीक का ब्रह्मास्त्र भी है. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जी-20 का आयोजन किया. यह अच्छी बात है लेकिन वे आपको इसका जवाब नहीं दे सकते कि बेरोजगारी, महंगाई क्यों है या किसानों को उनकी फसल के लिए जरूरी रकम क्यों नहीं मिल रही है.   छत्तीसगढ़ सरकार राजनीति के पुराने तरीके का पालन कर रही है, लोगों के लिए काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार गरीबों का अधिकार छीन रही है और अपने अमीर दोस्तों को दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में सीएम बघेल ने चार बड़ी परियोजनाओं की रखी आधारशिला, आर्थिक विकास में होगी तेजी

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री का दंतेवाड़ा दौरा टला, शाह की जगह आ सकती हैं स्मृति ईरानी

छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ 13 को आंदोलन, सीएम बघेल बोले- केंद्र को सिर्फ कोयले से मतलब, आमजनता से नहीं

छत्तीसगढ़ में भगवान गणेश की मूर्तियां तोड़ी, भड़का आक्रोश

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन केंसिल होने से लोग परेशान, कांग्रेस 13 सितंबर से प्रदेश भर में करेगी रेल रोको आंदोलन