जबलपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश की जिन बहनों का नाम अविवाहित होने के कारण नहीं जुड़ सका था और अब उनका विवाह हो चुका है. उनका नाम भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जुड़ेगा. श्री चौहान जबलपुर के गढ़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की.
विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का हुआ भव्य स्वागत
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह चौहान का आज शुक्रवार की शाम डुमना एयरपोर्ट आगमन पर भव्य स्वागत हुआ. श्री चौहान भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे थे. विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद राकेश सिंह, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील इंदु तिवारी, प्रभात साहू, सुभाष तिवारी रानू, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर एवं शरद जैन, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकूंज विज, कृष्ण शेखर सिंह आदि ने किया. इस अवसर पर संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे . मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया भोपाल से साथ में डुमना पहुंचे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: मोबाइल फोन से समरसता कार्यक्रम को संबोधित करके निकल गए सीएम शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश: कांग्रेस बना रही 'नर्मदा सेना', शिवराज सिंह को भी सदस्य बनने का ऑफर
MP : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
MP News : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया एमएसएमई समिट का शुभारंभ