कटिहार. बिहार के कटिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चाची अपने भतीजे के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं चाची अपने साथ जेवरात और प्रॉपर्टी के कागजात भी ले गई. चाची के इस नायाब खेल से चाचा भी दंग रह गए और फिलहाल वे खून के आंसू रो रहे हैं.
यह हैरान कर देने वाला मामला कटिहार के पूरनपुर थाना क्षेत्र के जौनियां गांव का है. यहां अफाक आलम थाने पहुंचे तो उनका केस सुनकर पुलिस भी चकित रह गई. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी भतीजे के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं वह अपने साथ घर में रखे 50 हजार रुपए और घर की रजिस्ट्री के कागजात भी ले गई. युवक की बाइक भी उसकी पत्नी के नाम पर ही थी.
मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए
युवक फिलहाल पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहा है. पीडि़त युवक ने बताया कि उसकी पत्नी और भतीजे के बीच कब प्रेम पनप गया, उसकी उसे भनक तक नहीं लगी. इसके बाद उसकी पत्नी भतीजे के साथ फरार हो गई. युवक ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में यह मांग की है कि उसकी पत्नी उसे वापस चाहिए और भतीजे को पकड़कर जेल में डाल दिया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: हरितालिका तीज पर हादसा, मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियां तालाब में डूबीं
बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा पैगम्बर मोहम्मद मर्यादा पुरुषोत्तम थे, भाजपा बोली आप तो खतना करा लो..!
झारखंड के चरही घाटी में भीषण हादसा 4 की मौत, तीन घायल, बिहार से रजरप्पा जाते समय स्कार्पियो पलटी