अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 30 सितंबर, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 30 सितंबर, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :21:34:26 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 
अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें. उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2. इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं. 
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है. चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है. अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है. अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है. 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है. शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है. अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं.
मूलांक 1 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की पहली, दसवीं, 19वीं, या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 बनता है)
मूलांक एक के तहत पैदा होने वाले जातक अपने कार्यों के प्रति बेहद ही निर्धारित रवैया रखते हैं और अपने जीवन में अक्सर इसी का पालन करते हैं. काम के प्रति इनका रवैया बेहद ही दृष्टिकोण होता है इन्हें अपने जीवन को सफल बनाने के नए अवसर प्राप्त होते हैं और ये जातक इन अवसरों का खुलकर लाभ भी उठाते हैं.
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके जीवन साथी के बीच खुशहाली देखने को मिलेगी जिससे आप दोनों का रिश्ता बेहद ही मजबूत बना रहेगा. अच्छी बातचीत से आप दोनों बेहद ही खुश नजर आएंगे.
शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान आप अपनी पढ़ाई को ज्यादा पेशेवर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठा सकते हैं. 
पेशेवर जीवन: आप अपनी नौकरी में उत्कृष्टता इस सप्ताह प्राप्त कर सकते हैं खासकर अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो. 
स्वस्थ जीवन: सप्ताह मूलांक एक के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आपके जीवन में उत्साह और उमंग भरपूर रहेगा. 
उपाय: प्रतिदिन 19 बार ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 2  
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 बनता है)
मूलांक 2 के तहत पैदा हुए जातक अक्सर जीवन में तनाव ग्रस्त रहते हैं जिसके चलते आप संशय की स्थिति में रहते हैं और कोई महत्वपूर्ण फैसला आसानी से लेने में आपको दुविधा उठानी पड़ती है.
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है जिससे बचने का आपको प्रयास करना चाहिए. अगर आप अपने प्रेम जीवन को रोमांटिक और सामंजस्य  पूर्ण बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इन परेशानियों का हल निकालने की आवश्यकता पड़ेगी.
शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 2 के छात्र जातकों के अंदर एकाग्रता की कमी नजर आ सकती है. आपकी पढ़ाई पर ध्यान देना आपके लिए अति आवश्यक रहने वाला है.
पेशेवर जीवन: नौकरी पेशेवर जातकों के लिए इस सप्ताह नौकरी में कुछ परेशानियां आपके पेशेवर विकास में बाधा बन सकती है.
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपनी शारीरिक फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि कफ से संबंधित परेशानी आपके जीवन में खड़ी हो सकती है. 
उपाय: रोजाना 108 बार ‘ॐ सोमाय नमः’ मंत्र का जाप करें. 
मूलांक 3 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 3,12, 21, या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 बनता है) 
मूलांक 3 के जातक आमतौर पर थोड़े स्वार्थी और अहंकारी स्वभाव के होते हैं. उनके इरादे और मानसिकता भी काफी हद तक आत्म केंद्रित होती है. मूलांक 3 के जातकों को ऐसा लगता है कि केवल वे ही प्रतिभाशाली हैं और जो कुछ भी कम वह कर रहे हैं वह उसमें सर्वश्रेष्ठ हैं.
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके पास अपने साथी के प्रति गहरी रोमांटिक भावनाओं को व्यक्त करने और उनके साथ बातचीत करने के ढ़ेरों अवसर आएंगे और इससे आप दोनों की आपसी समझ बढ़ेगी. 
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह आप काफी उतार-चढ़ाव का सामना करेंगे क्योंकि आप अपने कार्य में गुणवत्ता के साथ-साथ पेशेवरता प्रदान करके उत्कृष्टता प्राप्त करने की मजबूत स्थिति में नजर आने वाले हैं.
पेशेवर जीवन: आने वाले सप्ताह में आप अपने लिए कोई रोमांचक नई नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके जीवन को खुशियों से भरने वाली साबित होंगी. 
स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस सप्ताह आपकी शारीरिक फिटनेस उत्तम रहने वाली है जिससे आपका उत्साह और ऊर्जा बढ़ेगा. आप अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने में सफल रहेंगे.
उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें. 
मूलांक 4 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 4,13, 22, या 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 बनता है.) 
मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह के दौरान भौतिकवादी चीजों के प्रति ज्यादा रुझान रखते नजर आ सकते हैं. परिणाम स्वरुप आपको कुछ प्रतिष्ठा और हानि का सामना करना पड़ सकता है. इन जातकों में अधिक धन प्राप्त करने की रुचि भी बढ़ेगी जो आपके लिए आसानी से संभव नहीं होने वाली है. 
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते काफी सुखद और सौहार्दपूर्ण रहने वाले हैं. 
शिक्षा: आप अपनी पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने और आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे क्योंकि इस सप्ताह आपकी एकाग्रता और याद रखने की शक्ति शानदार रहने वाली है जिसके परिणाम स्वरुप आप अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो विदेश में संभावनाएं मिलने की उच्च संभावना बन रही है जो आपके लिए शानदार साबित होगी. 
स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो आप अपने दृष्टिकोण में मधुरता बनाए रखने में कामयाब होंगे और यह आपके अंदर अपेक्षित ऊर्जा के चलते मुमकिन होगा.
उपाय: रोजाना 22 बार ‘ॐ राहवे नमः’ मंत्र का जाप करें. 
मूलांक 5 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14, या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 बनता है.) 
मूलांक 5 के जातकों की रुचि सट्टेबाजी और इससे लाभ प्राप्त करने में इस सप्ताह ज़्यादा रहने वाली है. आप अपने हर कदम से ज्यादा तर्क प्राप्त करते नजर आएंगे. इस दौरान मूलांक 5 के जातक लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादा उत्सुक नजर आ सकते हैं और मुमकिन है कि इन यात्राओं से आपका कोई लक्ष्य या उद्देश्य पूरा भी हो.
प्रेम जीवन: अपने जीवन साथी के साथ अपने संबंधों को मधुर शब्दों से अनुकूल बनाने के लिए यह सप्ताह हर महीने में आपकी मदद करने वाला है.
शिक्षा: इस मूलांक के जो जातक चार्टर्ड अकाउंटेंसी और वित्तीय लेखांकन जैसे अध्ययन के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय उपयोगी साबित होगा. 
पेशेवर जीवन:
स्वस्थ जीवन: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी उत्तम रहने वाला है.यह आपके जीवन में उत्साह और साहस के कारण मुमकिन होगा. 
उपाय: प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करें. 
मूलांक 6 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 बनता है.) 
मूलांक 6 के जातक आमतौर पर ज्यादा रोमांटिक और भावुक स्वभाव के होते हैं. वह अपने दृष्टिकोण में ज्यादा जुनून रखकर इस स्वभाव को बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते हैं.इस सप्ताह के दौरान आपके जीवन में अधिक हास्य की भावना देखने को मिलेगी. 
प्रेम जीवन: आप अपने प्रिय के साथ अधिक प्यार और रोमांस इस सप्ताह कायम करने की मजबूत स्थिति में रहेंगे और गति बनाए रखने के लिए पर्याप्त रूप से कार्य करते भी नजर आएंगे.
शिक्षा: पढ़ाई के संदर्भ में भी आप अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और मल्टीमीडिया जैसे अध्ययन आपके उच्च स्तर की सफलता दिलाने में सहायक साबित होंगे.
पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरी के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं उन्हें इस दौरान कोई सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मिल सकता है जो आपकी इच्छाओं को पूरा करने वाला साबित होगा.
स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपको केवल पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दिक्कत में डाल सकती हैं जो मुमकिन है किसी एलर्जी की वजह से खड़ी हो.
उपाय: प्रतिदिन 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नमः’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 7 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक सात बनता है) 
मूलांक 7 के जातक जीवन में सभी क्षेत्रों में ज्यादा कुशल साबित होते हैं और यह स्वभाव में हरफान मौला स्वभाव के होते हैं. इन जातकों में लगातार सीखने की ललक देखने को मिलती है ताकि वह अपने ज्ञान को बेहतर तरीके से विकसित कर सकें.
प्रेम जीवन: इस सप्ताह मुमकिन है कि आपको अपने जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी तरह की दूरी या अलगाव का सामना करना पड़े और मुमकिन है कि ऐसा आप दोनों के बीच चल रहे मतभेद की वजह से हो.
शिक्षा: कानून, फिलासफी और धर्म जैसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक इस सप्ताह थोड़े पिछड़ सकते हैं जिसके चलते आप अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे. इस दौरान आपकी पढ़ाई में रुचि भी काफी कम रहने वाली है.
पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनसे अपने काम में गलतियां होने की उच्च संभावना बन रही है. 
स्वास्थ्य: इस अवधि में आपको धूप की वजह से जलन की परेशानी हो सकती है. साथ ही इस दौरान आपको एलर्जी जैसी समस्या भी उठानी पड़ सकती है. 
उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ केतवे नमः’ का जाप करें. 
मूलांक 8 
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 बनता है)
मूलांक 8 के तहत पैदा होने वाले जातक अपने काम को लेकर जिद्दी स्वभाव के होते हैं. इन्हें हमेशा ज्यादा काम करने और अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करना अच्छा लगता है. इस मूलांक के जातक आमतौर पर लक्ष्य निर्धारक होते हैं और अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करके ही दम लेते हैं. 
प्रेम जीवन: इस सप्ताह अपनी समझ के चलते आपके जीवन साथी के साथ आपकी बॉन्डिंग काफी शानदार रहने वाली है. आपके जीवन साथी के साथ आप खुल कर बातचीत करेंगे जो आपके रिश्ते में के लिहाज से अनुकूल रहेगा.
शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 8 के विद्यार्थी जातक अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे.  

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों के अंदर उच्च उत्साह और ऊर्जा का स्तर भी काफी उच्च देखने को मिलेगा जिसके चलते आपका आत्मविश्वास अच्छा होगा और इसके फल स्वरुप आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है.
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए हवन यज्ञ करें.
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 बनता है. )
मूलांक 9 के जातक ज्यादा प्रशासनिक और प्रबंधकीय कौशल में महारत हासिल करने वाले होते हैं. इसके अलावा यह जातक अपने जीवन में बेहद ही सिद्धांत वादी होते हैं और इनका स्वभाव भी बेहद शानदार होता है. मूलांक 9 के जातकों के जीवन में सफलता की कुंजी उनकी गुणवत्ता होती है. 
प्रेम जीवन: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपकी रुचि में कमी के चलते आप दोनों के बीच मतभेद होने की प्रबल आशंका है.
शिक्षा: बात करें शिक्षा की तो इस सप्ताह जो छात्र जातक व्यवसायिक अध्ययन, (दृश्य संचार) विजुअल कम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया और सॉफ्टवेयर परीक्षण के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें उत्साह की कमी नजर आ सकती है.
पेशेवर जीवन: इस राशि के जो जातक नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ अपने रिश्ते में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं.
स्वास्थ्य: मुमकिन है कि इस दौरान आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा ना हो. आप को उच्च शुगर संबंधित परेशानियां परेशान कर सकती है.
उपाय- “ॐ भूमि पुत्राय नमः” का प्रतिदिन 27 बार जाप करें.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रह-नक्षत्रों की चाल...कुंडली का हाल जानकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन

जन्म कुंडली के नौ दोष, एक भी होने पर शुरू हो जाता है बुरा समय

कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!

जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?

कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता

कुंडली में कोई भी समस्या हो तो हनुमान जी की शरण में जाइए