सऊदी एयरलाइंस का विमान 120 यात्रियों को कोच्चि में छोड़कर उड़ गया, परशान होते रहे लोग

सऊदी एयरलाइंस का विमान 120 यात्रियों को कोच्चि में छोड़कर उड़ गया, परशान होते रहे लोग

प्रेषित समय :14:40:24 PM / Mon, Sep 25th, 2023
Reporter :

कोच्चि. कोच्चि में जो मामला सामने आया है, उसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. यहां शनिवार को सऊदी एयरलाइंस का विमान अपने 120 यात्रियों को छोड़कर उड़ गया. जिसके बाद ये यात्री कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे. घटना शनिवार रात करीब 8.25 बजे की है. यहां पर पहले स्टाफ की ओर से कहा गया कि विमान में तकनीकी दिक्कतें है. जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया था. रात को करीब 11 बजे विमान उन लोगों को लेकर उड़ गया, जिन लोगों ने आगे कनाडा और अमेरिका के लिए फ्लाइट बुक की थी.

लोगों को एयरलाइन ने नहीं दी कोई जानकारी

घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहने के बाद बचे लोगों को समीप के एक होटल लेकर जाया गया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन उनके लिए अच्छी यात्रा का प्रबंध करने में असफल रही है. बताया जा रहा है कि लोगों ने जब स्टाफ से झगड़ा शुरू किया तो पास के होटल ले जाया गया था. यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनको बेवजह तक लगभग 6 घंटे तक फंसाकर रखा गया. स्टाफ की ओर से काफी गलत व्यवहार किया गया. उन लोगों को फोन या ईमेल के जरिए भी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई.

अगर नौकरी गई तो कौन होगा जिम्मेदार

उन लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी विमान से उतार दिया गया. कुछ लोगों का वीजा अगले दिनों खत्म होने वाला है. कुछ लोगों ने कहा कि उनको नौकरी के लिए सोमवार को पहुंचना था. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो काम से निकाल दिया जाएगा. हमें कहा गया था कि उन लोगों को फोन आदि से जानकारी दे दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट की टक्कर आसमान में टली, 3 एटीसी हटाए गए

स्पाइसजेट को बड़ा झटका: बैंकों ने हाई रिस्क कैटेगरी में डाला एयरलाइंस कंपनी का लोन

चीन में रनवे पर फिसले तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बचाए गए सभी यात्री

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में एयरपोर्ट पर नशे में धुत्त पाए गए इन एयरलाइंस के कर्मचारी, हो सकते हैं निलंबित

वाराणसी: यात्रा के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के विमान में भिड़े यात्री, पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार