स्पाइसजेट को बड़ा झटका: बैंकों ने हाई रिस्क कैटेगरी में डाला एयरलाइंस कंपनी का लोन

स्पाइसजेट को बड़ा झटका: बैंकों ने हाई रिस्क कैटेगरी में डाला एयरलाइंस कंपनी का लोन

प्रेषित समय :17:25:00 PM / Mon, Aug 8th, 2022

दिल्ली. मुश्किलों में फंसी निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड को एक और बड़ा झटका लगा है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक और पीएसयू सेक्टर के इंडियन बैंक ने स्पाइसजेट लिमिटेड के लोन को अपने हाई रिस्क कैटेगरी में डाल दिए हैं.

सूत्रों ने कहा कि ये बैंक स्पाइसजेट के कैश फ्लो को लेकर चिंतित हैं और इंडियन बजट कैरियर से आश्वासन मांगने के लिए चर्चा की है. क्योंकि स्पाइसजेट कुछ विमान पट्टेदारों को भुगतान करने में चूक गया है. फिलहाल आज एयरलाइंस कंपनी का शेयर करीब 4 प्रतिशत टूटकर 48 रुपये के करीब बंद हुआ है.

विमान कंपनी को लेकर एक बार चर्चा तब शुरू हुई, जब इस गर्मी में स्पाइसजेट के अप्रूव्ड फ्लीट को सुरक्षा खामियों के कारण रेगुलेटर्स द्वारा आधा कर दिया गया था. वहीं पट्टेदारों ने चार विमानों को डी-रजिस्टर करने के लिए औपचारिक आवेदन दायर किए थे. इन 2 बातों से इस बात की चिंता बढ़ गई कि ईंधन की ऊंची कीमतों और अकासा एयर जैसी नई कंपनी के आने से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयरलाइन की पहले से ही तंग लिक्विडिटी और कम हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट का विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

डीजीसीए स्पाइसजेट पर सख्त, आधी उड़ानों पर आठ सप्ताह के लिए लगाई रोक, यह है कारण

स्पाइसजेट एयरलाइन के विमान में फिर सामने आयी तकनीकी खराबी, उड़ान से रोका गया

स्पाइसजेट शुरू करने जा रही 26 नई फ्लाइट्स, जबलपुर-कोलकाता सहित कुछ नए रूट शामिल, इसी माह शुरू होंगी सेवाएं

स्पाइसजेट की फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

Leave a Reply