एमपी में बड़ा हादसा: उमरिया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 अधिकारियों समेत 5 की मौत

एमपी में बड़ा हादसा: उमरिया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 अधिकारियों समेत 5 की मौत

प्रेषित समय :16:23:47 PM / Mon, Sep 25th, 2023
Reporter :

उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में खनिज विभाग के निरीक्षक, लोक सेवा प्रबंधन और एक इंजीनियर समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

बताया गया कि सभी जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे. यह पूरी घटना जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम मझगवां की है. जहां नेशनल हाईवे 43 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस भीषण सड़क घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो की जिला चिकित्सालय शहडोल में मौत हुई.

मृतकों में शहडोल जिले के खनिज विभाग में पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ अवनीश दुबे सहित कुल पांच लोग शामिल है. घटना रविवार रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. यह सभी ढाबे से जन्मदिन की पार्टी मनाकर शहडोल वापस लौट रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोई और सबूत नहीं: CERT-In ने मध्य प्रदेश पर अंतरिम रिपोर्ट सौंपी...

मध्य प्रदेश: कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में आगामी सोमवार से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलना शुरू होगा साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी ने दिये निर्देश

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान, इन नेताओं को मिला स्थान

मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव #NirmalaBuchIAS का निधन, एक युग का अंत, पहली पदस्थापना जबलपुर में हुई थी!