शेयर मार्केट: उतार-चढ़ाव के बीच के बीच फ्लैट बंद हुआ, आईटी में गिरावट, ये शेयर चमके

शेयर मार्केट: उतार-चढ़ाव के बीच के बीच फ्लैट बंद हुआ, आईटी में गिरावट, ये शेयर चमके

प्रेषित समय :18:19:16 PM / Mon, Sep 25th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई. रियल्टी, बैंकिंग और पीएसई शेयरों में खरीदारी रही है, जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 14.54 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 66,023.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.30 अंक की मजबूती के साथ 19,674.55 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Bajaj Finance, Tata Consumer Products, Apollo Hospitals, Bajaj Finserv और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hindalco Industries, SBI Life Insurance, Hero MotoCorp, Infosys और Dr Reddy’s Laboratories निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

22 सितंबर को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

बीते कारोबारी दिन कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 221.09 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 66,009.15 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 69 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19674.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

एसएंडपी ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6 प्रतिशत पर रखा बरकरार

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 6 फीसदी पर सोमवार को बरकरार रखा. अमेरिका स्थित एजेंसी ने विश्व अर्थव्यवस्था के धीमी होने, सामान्य से कम मानसून के बढ़ते जोखिम और दरों में बढ़ोतरी के लंबित प्रभाव का हवाला देते हुए अनुमान 6 फीसदी पर बरकरार रखा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66,598 पर बंद, निफ्टी भी 92 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में हरियाली: सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65,628 पर बंद

शेयर बाजार रहा फ्लैट: सेंसेक्स 11 अंक की तेजी के साथ 65,087 पर बंद

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 555 अंक बढ़कर 65,387 पर बंद, एनटीपीसी टॉप गेनर रहा

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 65,252 पर बंद, जियो फाइनेंशियल में लगातार चौथे दिन लोअर सर्किट