गुरुवार 27 मार्च , 2025

Jabalpur: रनिंग स्टाफ से भेदभाव, अवहेलना कर रहा रेल प्रशासन, डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

Jabalpur: रनिंग स्टाफ से भेदभाव, अवहेलना कर रहा रेल प्रशासन, डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

प्रेषित समय :19:31:14 PM / Mon, Sep 25th, 2023
Reporter :

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एमपलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के नेतृत्व में जबलपुर रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी के समक्ष रनिंग स्टाफ ने जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप था कि रेल प्रशासन लगातार उनकी मांगों की उपेक्षा करते हुए भेदभाव करता आ रहा है, जिससे वे लोग जबर्दस्त तनाव में काम करने मजबूर हैं, जिससे कभी भी कोई रेल हादसा भी हो सकता है. यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी दी कि रनिंग स्टाफ की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन उसे तत्काल हर करे, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन में रनिंग स्टाफ के प्रदर्शन के दौरान यूनियन के मंडल सचिव काम. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा, सुशांत नील शुक्ला, अजय वाजपेयी, बर्नवाल वीके सिंह, नीरज सिंह, विवेक सोनी, जरनल सिंह, धीरज गोयल सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ मौजूद रहा. इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए काम. बीएन शुक्ला ने कहा कि रेलवे में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रनिंग स्टाफ जो आज अत्यधिक तनाव, दबाव और परेशानी से जूझ रहा है और रेल प्रशासन उससे मशीन जैसा काम लेने की चाहत में अनाप शनाप आदेश जारी कर रहा है, जिससे स्टाफ में जबर्दस्त अंसतोष है, यह असंतोष बड़े तनाव का कारण भी बना हुआ है, जो सुरक्षित रेल संरक्षा व सुरक्षा के लिए गंभीरता का विषय है. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वे इस मामले को तत्काल सीरियस लें और उसे पूरा करें, अन्यथा यूनियन बड़े आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी.

यह मांगें भी प्रमुखता से उठाई

गाड़ियों की बीट बचाने, प्रोपर रेस्ट, OT की कटौती रोकने, RBE 120/2016 और RBE 143/2016 को अक्षरशः लागू कराने, रेल अधिकारियों द्वारा तनाव देने वाले आदेशो को तत्काल निरस्त करने, LPM, LPP को जबरन CO-LP में बुक करने, मेल एक्सप्रेस का लिंक न लागू करने, लगातार रात्रि ड्यूटी की गड़ना 22-06 के मध्य न करने,LPG की इतनी रिक्त पद होने के बावजूद MLD के लिए ALP न भेजने, मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में बुकिंग नियमतः न करने के लिए.

यह है रनिंग स्टाफ की मांगें

1. SPAD के प्रकरणों में रेल प्रशासन द्वारा लोको निरीक्षकों को बलि का बकरा बनाये जाना.
2. कोचिंग गाडिय़ों के लोको पायलट के लिंक को सालों से चालू नहीं रखे जाने के सम्बंध में.
3. मालगाडिय़ों के क्रू को समय से रिलीव न करना. यदि रिलीव कर भी दिया तो स्पेयर जाने हेतु गाड़ी न रोकना. यदि इस बीच क्रू के घण्टे बढ़ गए तो उसका दोष क्रू पर डालने और उसका समयोपरि भत्ता (ओवरटाइम एलाउंस) के घण्टे काटना.
4. समयोपरि भत्ते एवं रात्रिकालीन भत्ते का भुगतान समय से न करना.
5. अप्रैल 2022 से राष्ट्रीय त्योहार भत्ते (एनएचए) का भुगतान न किये जाना.
6 सहायक लोको पायलट को दिए जाने वाले अनावश्यक तनाव.
7. मुख्यालय में 16 घण्टे और रनिंग रूम में 8 घण्टे के अंदर काल बुक देने के विरोध में.
8. मण्डल के कोचिंग लोको पायलट की बीट अतार्किक रूप से बढ़ाने के विरोध में.
9 मण्डल के रनिंग स्टाफ के सभी पदों को भरने में रेल प्रशासन की रूचि न होने के विरोध में
10. रनिंग रूम के खाने की गुणवत्ता अत्यंत खराब होने के विरोध में
11. प्रयागराज रनिंग रूम में राशन देने के बाद घण्टो तक खाना न बनाने के विरोध में
12. प्रयागराज छिवकी में रनिंग स्टाफ के लिए जीप (वाहन) न उपलब्ध करवाने के विरोध में.
13. महिला रनिंग स्टाफ के साथ सहानुभूति पूर्वक पेश आने और सभी महिलाओं के साथ एक समान नीति न अपनाने के विरोध में.
14. पीपीसी एवं एम एल डी में पर्याप्त लोगों को न भेजने के विरोध में.
15. लोको पायलट शंटिंग-2 को पद खाली होने के बावजूद लोको पायलट शंटिंग-II में पदोन्नति न दिए जाने के विरोध में.
16. एनटीपीबी रेस्ट रूम में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध न कराए जाने के विरोध में
17. लगातार तीन रात्रि की गणना में रात्रि ड्यूटी रात 22 बजे से न मानने के विरोध में
18. शंटिंग स्टाफ के लिए जीप न दिए जाने के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू के युवा जागृति सप्ताह में युवा कर्मियों का नारा, पुरानी पेंशन है हक हमारा

Kota: डबलूसीआरईयू का वर्कशॉप शाखा द्वारा एजूकेशन कार्यक्रम का आयोजन

इंटरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष में डबलूसीआरईयू का महिला सम्मेलन सम्पन्न, सांस्कृतिक आयोजन भी हुए

Jabalpur: डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने निकाली रैली, ओपीएस गो बैक के नारों से गूंजी रेलकालोनियां, ऑफिस

Rail News: डबलूसीआरईयू ने कोचिंग डिपो में 9 दिनों से चल रही भूख हडताल डीआरएम के आश्वासन के बाद खत्म की