इंटरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष में डबलूसीआरईयू का महिला सम्मेलन सम्पन्न, सांस्कृतिक आयोजन भी हुए

इंटरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष में डबलूसीआरईयू का महिला सम्मेलन सम्पन्न, सांस्कृतिक आयोजन भी हुए

प्रेषित समय :18:47:50 PM / Fri, Mar 10th, 2023

कोटा. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा आज शुक्रवार 10 मार्च को उमरावमल पुरोहित सभागार में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन सहित हिन्द मजदूर सभा से संलग्न भवन निर्माण, आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी, घरेलू कामगार, सहित कई क्षेत्रों की महिला मजदूरों ने भागीदारी की.

सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनियन द्वारा महामंत्री मुकेश गालव के मार्गदर्शन में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें आज के महिला सम्मेलन का उदघाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा भटनागर ने किया. प्रारंभ में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, अतिथियों का सम्मान एवं यूनियन गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक शोभुन चौधरी रहे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.आर.के. सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया, यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव, हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर नेता सुश्री चम्पा वर्मा, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख ब्रह्मकुमारी दीदी उर्मिला जी एवं लक्ष्मी जी, एचडीएफसी बैंक की मैनेजर ज्योति सिंह, तथा पार्षद चेतना माथुर रही.

महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने महिलाओं के अधिकारों को दिलाने एवं इस प्रकार के आयोजन कर महिलाओं को एक सूत्र में बांधने के लिए यूनियन की प्रशंसा की एवं विश्वास व्यक्त किया कि यूनियन के नेतृत्व में महिला रेल कर्मचारी निश्चित ही अपनी मांगों को पूरा करवाने में सफल होगें. यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं कॉमरेड चम्पा वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष महिला दिवस पर लैंगिक समानता, डिजीटलाईजेशन, पर्यावरण परिवर्तन एवं संरक्षण के विषय में थीम चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. इसके अतिरिक्त आईएलओ कन्वेशन 190 को पारित करना, लैंगिक आधार पर हिंसा को रोकना, समान काम का समान वेतन, एसडीजी की अनुपालना, समान कार्य का समान वेतन, सामाजिक सुरक्षा, आदि विषयों पर भी यूनियन द्वारा आगे बढ़कर इनको लागू करवाया जायेगा. इसके अतिरिक्त ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के नेतृत्व में चल रहे पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन में भी युवा एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी.

इस अवसर पर यूनियन की यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कॉमरेड नरेश मालव, अजय त्रिवेदी एवं अल्पना शुक्ला के नेतृत्व में मेरी पुरानी पेंशन नाटक का मंचन कर एनपीएस और ओपीएस के अंतर को समझाया गया. साथ ही सुहानी, राधिका त्रिवेदी, जय किशन, संतरा मीणा, सहित रेलकर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा नृत्य गायन एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गई. इसके अतिरिक्त आरजे फिटनेस ग्रुप द्वारा रूचि जोहर एवं डीएस ग्रुप द्वारा  दिव्या शर्मा के नेतृत्व में भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई. सम्मेलन में शामिल हुई सभी क्षेत्रों की महिला कामगारों को यूनियन द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये.

कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में शनिवार 11 मार्च को सायं 5.00 बजे से कोटा वर्कशॉप के सामने डब्ल्यूसीआरईयू गार्डन में महिला सशक्तिकरण मेले एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन यूनियन द्वारा किया जायेगा. जिसमें अरविन्द शर्मा के रॉक बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेगी. मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिये झूले, खाने के स्टॉल, ज्वेलरी, खिलौने एवं अन्य आवश्यक सामानों की स्टॉल लगाई जायेगी.

कार्यक्रम का संचालन महिला विंग की अध्यक्षा अल्पना शुक्ला ने किया तथा अध्यक्षता यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने की. इस अवसर पर यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन. शर्मा, महिला विंग मुख्य संयोजिका ज्ञान दिक्षिति, मंडल सचिव ज्योति शर्मा, मंउल अध्यक्ष मंशा रोहिड़ा, मंडल यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, राजकुमार सरसिया, आई.डी.दुबे, दीपक राठौर, शेख मोहम्मद जफऱ अरविन्द शर्मा, सुनीता शर्मा, सीमा सिंह, नरेन्द्र कुमार, राकेश गुप्ता, दौलत कंवर, आयशा खान, सलमा बानो, सुषमा राठौर, रेखा सिंह, रिजवाना, दर्शना, गीता पेशवानी, नेहासिंह, नीति, भवन निर्माण से पिंकी बैरवा, आशा सहयोगिनी रूपकला, चन्द्रकला सहित 800 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही. कार्यक्रम की थीम लैंगिक समानता होने के कारण बड़ी संख्या में यूनियन के अन्य कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से भाग लेकर थीम को सार्थक किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: कोटा में एनपीएस के विरोध में रेलकर्मियों ने भरी हुंकार, विशाल वाहन रैली निकाली, WCREU ने दी चेतावनी

Rail News: कोटा एवं सोगरिया में इंटरलाकिंग के कारण कई गाडिय़ाँ पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं डायवर्ट

Rajasthan: HMS के नेतृत्व में राजस्थान आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने कोटा में निकाली रैली, ज्ञापन सौंपकर की यह मांग

Rail News: नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट

कोटा मंडल के क्रू-ट्रेन मैनेजर दयोदय एक्सप्रेस का वर्किंग गुना से सवाई माधोपुर तक करेंगे, WCREU महामंत्री गालव ने जारी करवाया आदेश

WCREU 12 जनवरी को मनायेगी पुरानी पेंशन बहाली दिवस, पूरे मण्डल से कोटा में जुटेंगे युवा रेल कर्मचारी

Leave a Reply