राजस्थान : सीएम गहलोत के करीबी मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापामारी, मचा हड़कंप

राजस्थान :  सीएम गहलोत के करीबी मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापामारी, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :14:59:59 PM / Tue, Sep 26th, 2023
Reporter :

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीएम के एक बेहद करीबी मंत्री के यहां  ईडी ने छापा मारा है। ईडी यानि प्रर्वतन निदेशालय की इस छापेमारी कार्रवाई में कुछ दस्तावेज हाथ लगने की सूचना मिली रही है। मंत्री राजेन्द्र कुमार यादव जयपुर के कोटपूतली कस्बे के रहने वाले हैं। उनका और उनके बेटे का फूड बिजनेस है। उनके यहां छापे की कार्रवाई जारी है। जयपुर के अलावा अलवर जिले में भी यह एक्शन जारी है।

जब मंत्री के ठिकानों पहुंची ईडी एजेंसी

दरअसज आज सुबह मंत्री राजेन्द्र यादव अपने कोटपूतली आवास पर थे, उस समय दिल्ली से आई कुछ टीमों ने उनके घर को घेर लिया। ईडी की इन टीमों ने घर से बाहर किसी को जाने नहीं दिया और साथ ही किसी को बाहर से अंदर भी नहीं आने दिया गया। राजेन्द्र यादव पर एक साल पहले भी इनकम टैक्स का छाप पडा था। उस समय भी यादव के करीब पचास से ज्यादा ठिकानों से कुछ दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए थे। हांलाकि इन कागजात में क्या था यह आज तक बाहर निकलकर नहीं आ सका है।

मंत्री की कंपनी सरकार को मिड डे मील की सप्लाई करती है

यादव और उनकी फर्म राजस्थान सरकार को मिड डे मील की सप्लाई करती हैं। यह मिड डे मील राजस्थान के लाखों छात्र हर रोज खाते हैं। यह सरकारी खरीदती है और मुफ्त में बच्चों को खिलाती है। इस बारे में इसी कारण पहले भी रेड पडी थी और अब फिर ईडी की रेड पडी है। इस मिड डे मील योजना में घोटाला करने के बारे में जानकारी सामने आ रही है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस ने पदयात्रियों को कुचला, फिर टेम्पो के मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 गंभीर

राहुल गांधी का बड़ा दावा : कहा- कांग्रेस की एमपी-छत्तीसगढ़ में जीत तय, पर तेलंगाना-राजस्थान में भी बढ़त

राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी में बहे 6 युवक, पुलिस ने तीन को किया रेस्क्यू, तीन लापता

OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट

#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?