पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने आंदोलन के द्वितीय चरण मे वर्क टू रूल के तहत कार्य करने के बाद शाम 6 बजे मुख्यालय स्तर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया. तृतीय चरण मे 27 सितंबर को सभी विद्युत कर्मी एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेगे. जबलपुर में प्रदर्शन व ज्ञापन के दौरान शक्ति भवन गेट पर जमकर नारेबाजी की गई.
अभियंता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इसके बाद भी अगर मांगों का निराकरण नही होता है तो मध्य प्रदेश की सभी 6 विद्युत कंपनियों के समस्त विद्युत कार्मिक 4 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे. अभियन्ता संघ की प्रमुख सात मांगे है जिसमें ऊर्जा विभाग की उत्तरवर्ती कंपनियो में निजीकरण न किया जाए. सातवें वेतनमान कि संरचना में विद्युत कंपनियों द्वारा परीलिक्षित ओ3 स्टार कॉलम को तत्काल विलोपित कर पे बैंड 4 का वेतनमान समान रूप से प्रदान किया जाए. राज्य विधुत मण्डल के कर्मियों की पेंशन ट्रेजरी से दिया जाए एवं 2006 के उपरांत नियुक्त किए गए कार्मिकों को ओल्ड पेंशन प्रदान की जाए. संविदा कर्मियों की सेवा शर्ते सुरक्षित की जाए. आउट सोर्स कर्मियों की सेवा सुरक्षित कर दुर्घटना बीमा 20 लाख तक प्रदान किया जाए. कर्मचारियों की सभी वेतन विसंगति दूर की जाए. संगठनात्मक संरचना ओएस का जल्द से जल्द निर्धारण किया जाए. सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के सभी कंपनी मुख्यालय जबलपुर, भोपाल, इंदौर एवं सभी जिलों मे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस अवसर पर विद्युत क्षेत्र के सभी संगठन उपस्थित हुए. इस प्रदर्शन ज्ञापन की व्यापकता का अंदाज शक्ति भवन गेट पर उपस्थित हजारों की संख्या में आक्रोशित विद्युत कर्मियों की उपस्थिति से लगाया जा सकता है इसमें भारी संख्या में महिला कर्मियों द्वारा बढ-चढकर भागीदारी रही. इस दौरान न केवल मुख्यालय, पावर हाउस बल्कि शक्ति भवन जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों सहित सभी विद्युत कंपनियों के समस्त् कर्मी उपस्थित हुए . इस मौके पर सुरेश त्रिवेदी, सोनू पांडेय, नेहा सिंह, नरेंद्र चन्देल, विकास श्रीवास्तव, नेहा सिंह, प्रशांत सिंह भदोरिया, पीके पचौरी, उदित अग्रवाल, अंबिकेश शुक्ला, इक़बाल खान, जितेंद्र तिवारी, अंजू निखरे, गरिमा सिंह, श्रेया घोस, श्रद्धा तिवारी, रश्मी गुलाटी, स्मिता दत्ता, दुर्गा कुम्हारे, मनीष श्रीवास, नवीन भारती, नरेंद्र पटेल, अभिषेक खटीक, कविंद्र अहिरवार, मोहनीश, बिंदु झा, ऋषि शाही, सौरभ शुक्ला, कुशल जैन, दीपक कुमार, अजय सिंह, पिंटू यादव, गौरव साहू, अमित हलदर, अजीत सिंह चौहान, विवेक करारे, संग्राम सिंह, नरेंद्र तिवारी, अतुल यादव, प्रशांत गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में अभियंता और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!
मुम्बई के सी वर्ली लिंक पर जबलपुर की यह लड़की कौन है..! देखे वीडियो
जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त
पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त