MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!

MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!

प्रेषित समय :16:16:48 PM / Tue, Sep 26th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में वैसे तो बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. इस माह 11 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश का आंकड़ा भी लेबल पर आ गया है. यदि औसत बारिश की बात की जाए तो अभी तक 36.94 इंच पानी गिर चुका है. अब एक बार फिर 28 सितम्बर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. जो जबलपुर, इंदौर, रीवा व शहडोल संभाग में भिगाएगा.

मौसस विशेषज्ञों की माने तो नए सिस्टम का असर नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, भोपाल व चंबल संभाग में कम होगा. यहां पर  हल्की बारिश हो सकती है. वहीं जिन संभाग में यह सिस्टम एक्टिव होगा वहां पर बारिश भी रुक-रुक होने की संभावना है. अभी प्रदेश दो ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसके चलते बारिश का दौर अभी जारी है. अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में धूप-छांव व बूंदाबादी हो सकती है. इसके अलावा कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जहां तक जबलपुर की बात है तो यह बारिश ने अपना कोटा पूरा कर लिया है. सभी जलाशय भर चुके है, जिनसे शहरवासियों को पानी की सप्लाई की जाती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुम्बई के सी वर्ली लिंक पर जबलपुर की यह लड़की कौन है..! देखे वीडियो

जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त

पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी